बिहारशरीफ/ सिलाव : सिलाव थाने की पुलिस ने बैंक मोड़ के पास स्थित पीएनबी बैंक की शाखा के पास अपाची बाइक पर बैठे एक युवक को शुक्रवार को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया. पुलिस को देख युवक बाइक स्टार्ट कर भागने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. पकड़े गये युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना घर सैदपुर बताया और वोटर आइडी कार्ड भी पुलिस को दिखाया. पुलिस संदेह के आधार पर उस युवक को थाने लेकर चली गयी. सिलाव के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बैंक के सामने लाल रंग की बाइक पर एक युवक को मुंह ढककर खड़ा देखा.
पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक कतरीसराय थाना के वरीठ गांव निवासी रंजीत प्रसाद का पुत्र है. उसके पास से दो हजार का 13 नया नोट, 500 का दो नया नोट, 500 का एक पुराना नोट, बैंक ऑफ बड़ौदा का एक एटीएम, पंजाब नेशनल बैंक का तीन एटीएम, दो पैनकार्ड, दो आधार कार्ड,एक गाड़ी का लाइसेंस, दो परिचय पत्र, 20-20 हजार रुपये के दो मोबाइल, दो-दो हजार का दो मोबाइल, दो बैंक चेकबुक व 95 हजार रुपये की बाइक बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक साइबर ठगी का धंधा किया करता है.