18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल का पहला दिन बना सुपर संडे, किये मस्ती

रविवार को राजगीर के ब्रहमकुंड में स्नान करते लोग. राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में लोगों ने नव वर्ष स्वागत पूरी गरम जोशी के साथ किया. 2017 का आगाज सैलानियों ने प्रकृतिक की गोद में बैठ कर मौज-मस्ती के साथ किया. इस दौरान लोगों ने कुंड के गरम जल के स्नान के साथ ही […]

रविवार को राजगीर के ब्रहमकुंड में स्नान करते लोग.

राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में लोगों ने नव वर्ष स्वागत पूरी गरम जोशी के साथ किया. 2017 का आगाज सैलानियों ने प्रकृतिक की गोद में बैठ कर मौज-मस्ती के साथ किया. इस दौरान लोगों ने कुंड के गरम जल के स्नान के साथ ही यहां के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों,जंगलों व पहाड़ और पहाड़ी ढलानों में पिकनिक का लुत्फ उठाया.
यहां के कुंड क्षेत्र, जय प्रकाश उद्यान, पांडुव पोखर, मृग विहार क्षेत्र,स्वर्ण भंडार क्षेत्र सहित सुनसान वन क्षेत्र व पहाड़ों की तलहटी में पिकनिक मनाने वाले सैलानियों से पटा था. कहीं परिवार के साथ लजीज व्यंजन पकाते लोगों का झुंड कहीं फिल्मी संगीत की धुन पर थिरकते युवकों की टोली पिकनिक स्पॉट पर नजर आयी. इस दौरान पिकनिक मनाने दूर दराज से आये सैलानियों को बरतन, चूल्हा व जलावन उपलब्ध कराने वालों के साथ ही छोटे बड़े होटलों, पान गुमटियों, चाय पैकोड़ा दुकानों आदि का खूब चांदी रही.
सुबह से ही मीट मुर्गा की दुकानों पर भीड़ लगी रही. यहां के टांगा चालकों व रिक्शा चालकों की भी धूम रही. वहीं रोपवे चढ़ने के लिए सुबह से ही लंबी कतार देखा गया. अपना बारी आने के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ढ़ रहना पड़ा.
घोड़ा कटोरा झील में लगा रहा भीड़:तीन ओर से पहाड़ढ़ें से घिरा और वनों से अच्छादित घोड़ा कटोरा झील में भी पहुंच कर लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया. वहीं वोटिंग का भी मजा लिया. यहां पर भी लोगों का काफी भीड़ देखा गया. नव वर्ष एवं वर्ष का पहला संडे का ऐसा संयोग बना कि यह संडे सुपर संडे के रूप में परिणित हो गया. लोगों की माने तो नव वर्ष 2017 के अवसर जैसा भीड़ यहां उमड़ा वैसा भीड़ अब तक के किसी भी नव वर्ष में नहीं देखा गया था. इस बार युवाओं के साथ महिलाओं व बच्चों की भी काफी भीड़ देखी गयी.
पूरे दिन लगा रहा जाम:नव वर्ष के अवसर पर पूरे बिहार से लोग यहां नव वर्ष का जश्न मनाने पहुंचते हैं. जिनमें से आधे से अधिक लोग निजी वाहन से यहां पहुंचते हैं. काफी संख्या में वाहनों को यहां पहुंचने के कारण सुबह से ही यहां के कुंड क्षेत्र, बस स्टैंड, बाइपास रोड, रोपवे मार्ग व जंगली क्षेत्रों में जाम लगा रहा. जिसके कारण से गाडि़यां रेंग रेंग कर चल रही थी. जाम के वजह से कुछ लोगों के जश्न का मजा फिका फिका नजर आया.
हर गली व हर चौक रहा गुलजार:नव वर्ष का आनंद हर किसी ने अपने अपने अंजाद से लिया. यहां के हर गली व चौक चौराहों पर नव वर्ष का उत्साह देखा गया. लोग अपने प्रतिष्ठानों को गुब्बारे और फूलों से सजाकर आकर्षक रूप दिया था. हर कोई नव वर्ष के रंग में रंगा नजर आ रहा था.
सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंध:
पुलिस प्रशासन के ओर से सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था. हर ओर पुलिस अपनी ड्यूटी में तैनात दिख रही थी. परंतु लोगों के भीड़ व वाहनों के काफिला के सामने वह खुद को असहज महसूस करती नजर आ रही थी. जाम को हटाटे हटाटे पुलिस कर्मियों के पसीने छूट रहे थे.
राजगीर में नाचते गाते लोग.
राजगीर रोपवे में सैलानियों की भीड़.
शराबबंदी और नोटबंदी का असर नहीं:
शराब बंदी और नोटबंदी का नहीं दिखा कोई असर. लोगों को यह मानना था कि शराबबंदी के बाद राजगीर में पिकनिक मनाने आने वाले लोगों की भीड़ कम होगी. जो पूरी तरह से मिथया साबित होते हुए इस बार रिकार्ड तोड़ भीड़ नजर आया. इस विषय में अपने परिवार संग यहां पिकनिक मना रहे कुछ लोगों ने कहा कि पहले शराब के चलते माहौल अच्छा नहीं रहने का डर होता था. इस कारण से परिवार संग नहीं आते थे. परंतु शराब बंदी के बाद माहौल अच्छा होने के कारण सपरिवार पिकनिक मनाने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें