25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के साथ अनदेखी नहीं व्यापार मंडल का हुआ उद्घाटन

चहारदीवारी के लिए सांसद ने दिये 10 लाख पहुंच पथ के लिए दिया गया 15 लाख हिलसा : स्थानीय दूरभाष केंद्र के पास हिलसा व्यापार मंडल सहयोग समिति के नवनिर्मित गोदाम का उद्घाटन तथा पहुंच पथ का शिलान्यास रविवार को किया गया. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार की उपस्थिति में गोदाम का विधिवत उद्घाटन हिलसा […]

चहारदीवारी के लिए सांसद ने दिये 10 लाख

पहुंच पथ के लिए दिया गया 15 लाख
हिलसा : स्थानीय दूरभाष केंद्र के पास हिलसा व्यापार मंडल सहयोग समिति के नवनिर्मित गोदाम का उद्घाटन तथा पहुंच पथ का शिलान्यास रविवार को किया गया. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार की उपस्थिति में गोदाम का विधिवत उद्घाटन हिलसा के विधायक अरती मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने किया. इस मौके पर हिलसा एवं करायपरशुराय प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल से जुड़े किसानों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया. अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि देश की 80 फीसदी कृषि पर आधारित किसानों की बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये बगैर गांवों का विकास संभव नहीं हैं.
किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठाने तथा उसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में व्यापार मंडल, को-ऑपरेटिव सोसाइटी सकारात्मक भूमिका निभा रही है. उन्होंने पैक्स अध्यक्षों से किसानों के हितों में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की अपील की. उन्होंने नवनिर्मित गोदाम की पक्की चहारदीवारी बनाने के लिए अपने सांसद विकास मद से दस लाख रुपये देने की घोषणा की. अपने संबोधन में विधायक श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी का असर किसानों पर भी पड़ा है. उपज का वास्तविक मूल्य नहीं मिलने से किसानों की माली हालत बद से बदतर होती जा रही है. हालांकि प्रूदेश सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य निर्धारित किये जाने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है. इसी प्रकार कृषि यंत्रों पर सरकारी अनुदान मिलने से किसान संबंधित यंत्रों एवं मशीनों को आसानी से खरीद रहे हैं. उन्होंने व्यापार मंडल को किसानों के लिए और अधिक उपयोगी बनाये जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि नवनिर्मित गोदाम का लाभ पहुंच पथ के बगैर किसानों को नहीं मिलेगा.
इसके लिए उन्होंने अपने विधायक कोष से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की. सभा को बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार शाही, साधुशरण सिंह, गीता सिंह, भरत शर्मा, अनिल कुमार अधिवक्ता, शैलेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, हरेंद्र कुमार समेत कई लोगों ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता व्यापार मंडल के हिलसा प्रखंड अध्यक्ष ई. नरेंद्र कुमार ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें