पुलिस ने विवाद को सुलझाया
Advertisement
भूमि विवाद में छह जख्मी रोष. निर्माण के कारण रास्ता बाधित करने का आरोप
पुलिस ने विवाद को सुलझाया राजगीर : छबिलापुर थाना क्षेत्र के गोरौर गांव में सरकारी भूमि पर घर बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही छबिलापुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच मामले को काबू किया. इस मामले में दोनों तरफ छबिलापुर थाना में मामला […]
राजगीर : छबिलापुर थाना क्षेत्र के गोरौर गांव में सरकारी भूमि पर घर बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही छबिलापुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच मामले को काबू किया. इस मामले में दोनों तरफ छबिलापुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. वहीं घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में कराया गया. पहले पक्ष के अजय दास ने पप्पू राजवंशी, रामरत्न राजवंशी, सुखो राजवंशी, गुलमी राजवंशी, जीतन राजवंशी, नौलेश राजवंशी, सूरज राजवंशी सहित सात अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर लाठी डंडा और पिस्तौल से पीटने का आरोप लगाया है.
वहीं दूसरे पक्ष से रामरत्न राजवंशी ने राजवंशी ने राजनंदन दास, तुलसी दास, रूपेश दास, वीरमल दास, उमेश दास ओर रामाशीष दास पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार रामरतन राजवंशी के घर के पास सरकारी पईन की भूमि पर राजनंदन दस के द्वारा घर और शौचालय बनाया जा रहा था, जिससे रामरतन राजवंशी के घर का रास्ता बंद हो जा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हो गयी और बात मारपीट तक आ पहुंची. थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि रामजद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शेष की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement