हर घर नल जल कनेक्शन का जायजा लेते नगर आयुक्त कौशल कुमार.
Advertisement
शहर के सभी घरों में होगा नल जल का कनेक्शन
हर घर नल जल कनेक्शन का जायजा लेते नगर आयुक्त कौशल कुमार. बिहारशरीफ : सरकार के सात निश्चय के तहत शहर के सभी घरों में नल जल का कनेक्शन दिये जायेंगे. इसके लिए तेजी से काम हो रहा है. इस दिशा में अब तक शहर के तीन वार्डो के 600 घरों में नल जल का […]
बिहारशरीफ : सरकार के सात निश्चय के तहत शहर के सभी घरों में नल जल का कनेक्शन दिये जायेंगे. इसके लिए तेजी से काम हो रहा है. इस दिशा में अब तक शहर के तीन वार्डो के 600 घरों में नल जल का कनेक्शन कर दिया गया है. दो दिनों के बाद नलों से पानी सप्लाई भी होने लगेगा. नगर आयुक्त कौशल कुमार रविवार को शहर के वार्ड संख्या 37 व 38 में वार्ड जाकर कार्य प्रगति का जायजा भी लिये. उन्होंने बताया कि स्थानीय गांधी मैदान की बोरिंग से पानी सप्लाई की जायेगी. इसके लिए 20 दिसंबर को टेस्टिंग की जायेगी. टेस्टिंग के दौरान पानी लिंकेज की समस्या आयी तो उसे ठीक कर दी जायेगी. टेस्टिंग के बाद निर्बाध रूप से लोगों को पानी मिलने लगेगी.
नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि कनेक्शन से लेकर पानी के लिए किसी तरह की शुल्क नहीं ली जायेगी. सरकार के सात निश्चयों में नल जल कनेक्शन शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement