ससुरालवालों ने भाई को मारपीट कर किया जख्मी
Advertisement
बाइक के लिए महिला से मारपीट
ससुरालवालों ने भाई को मारपीट कर किया जख्मी नगर थाना में पति समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज बिहारशरीफ : बाइक खरीदने के लिए महज 50 हजार रुपये मायके से नहीं लाने पर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने हुक्का-पानी बंद कर दिया, बल्कि बीमार होने पर इलाज भी बंद कर दिया. इतना ही नहीं […]
नगर थाना में पति समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ : बाइक खरीदने के लिए महज 50 हजार रुपये मायके से नहीं लाने पर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने हुक्का-पानी बंद कर दिया, बल्कि बीमार होने पर इलाज भी बंद कर दिया. इतना ही नहीं बहन की सूचना पर उसे देखने पहुंचे भाई, मां एवं फुआ के साथ मारपीट भी की और कमरे में बंद कर दिया. छत के उपर से होकर आगे भाई ने नगर ने नगर थाने में पहुंचकर आपबीती सुनायी. बताया जाता है कि रहुई थाना क्षेत्र के उतरावा गांव निवासी चंदन कमार की बहन ममता की शादी करीब साल भर पहले नगर थाना क्षेत्र महलपर मोहल्ला निवासी बालेश्वर राम के पुत्र मंगरू राम के साथ हुई थी.
शादी के समय से ही ममता के ससुरालवाले बाइक खरीदने के लिए ममता से 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. नहीं देने पर ससुरालवालों ने ममता का खाना-पीना और यहां तक की इलाज भी बंद कर दी थी. चंदन ने बताया कि इसकी जानकारी बहन ने उसे फोन पर दी. मंगलवार को चंदन अपनी मां हेमंत देवी एवं फुआ छोटनी देवी को साथ लेकर बहन की ससुराल महलपर पहुंचा. उसने बताया कि बहन की हालत दयनीय देखकर उसने अपनी बहन ममता के ससुरालवालों से उसे इलाज कराने का आग्रह किया. इस पर ममता का पति मंटू राम ने कहा कि पहले 50 हजार रुपया लेकर आओ, तुमलोग यहां कैसे आ गये हो. इस पर चंदन ने कहा कि वह अपनी बहन से मिलने आये हैं. इतने में बहन के ससुर बालेश्वर राम ने गाली देते हुए अपने पुत्रों को आदेश दिया कि मारो साले को. इतने में वे लोग लाठी-डंडा व लोहे के रॉड लेकर आये और चंदन को मारने लगे. रॉड से सिर पर वार से चंदन का सिर फट गया. उसकी मां व फुआ की बेइज्जती कर कमरे में बंद कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवा है.
पुलिस ने चंदन की मां व उसकी फुआ को मुक्त कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement