7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइस मिलरों ने खोला मोरचा

राज्य खाद्य निगम के पास मिलरों की बकाया राशि की भुगतान नहीं राइस मिलो को नोडल एजेंसी बनाये जाने की मांग बिहारशरीफ : विभिन्न मांगों को लेकर जिले के राइस मिलरों ने मोरचा खोल दिया है. कई सूत्री मांगों को लेकर मिलरों पर हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया है. मांगों को लेकर जिले […]

राज्य खाद्य निगम के पास मिलरों की बकाया राशि की भुगतान नहीं

राइस मिलो को नोडल एजेंसी बनाये जाने की मांग
बिहारशरीफ : विभिन्न मांगों को लेकर जिले के राइस मिलरों ने मोरचा खोल दिया है. कई सूत्री मांगों को लेकर मिलरों पर हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया है. मांगों को लेकर जिले के मिलरों ने रविवार को स्थानीय मंगला स्थान में बैठक की. बिहार स्टेट राइस मिल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सचिव अभय कुमार ने कहा कि राज्य खाद्य निगम के पास मिलरों की बकाया राशि की भुगतान अब तक नहीं की गयी है. मिलरों से किराये पर लिये गोदाम का भी किराया भुगतान नहीं गया है. इस साल जिला प्रशासन के द्वारा मिलरों को फिर से निबंधन कराया जा रहा है जबकि पिछले साल तीन वर्ष के लिए मिलों का निबंधन किया गया था, तो इसकी क्या औचित्य है. मिलरों ने कहा कि जब तक नोडल एजेंसी मिल को नहीं बनाया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
साथ ही परिवहन, कुटाई देने की बात सरकार नहीं मान लेती तब तक हड़ताल जारी रहने की बात भी कहीं. सदस्यों ने बताया कि मांग पत्र सरकार व जिला प्रशासन के पास भेज दिया गया है. जिला प्रशासन से भी मांग की गयी कि सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सरकार के पास मांगपत्र भेज दी जाये. कहा कि बकाया रुपये नहीं मिलने से मिलरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अफसरों को ध्यान देने की जरूरत है. इस मौके पर रामानुज प्रसाद सिन्हा,सकलदीप कुमार, नंदकिशोर प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार, उमाशंकर, कृष्णा कुमार, बबलू, धनजय कुमार, मंटू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें