25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व ऑटो की टक्कर में एक की मौत, जाम की सड़क

हादसा. घने कोहरे के कारण वाहन पलटा, मुआवजे की मांग नगर थाना के नकटपुरा के पास हुआ हादसा परिजनों को मुआवजा के आश्वासन पर जाम हटा बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के पास गुरुवार को ट्रक व ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक ऑटो का […]

हादसा. घने कोहरे के कारण वाहन पलटा, मुआवजे की मांग

नगर थाना के नकटपुरा के पास हुआ हादसा
परिजनों को मुआवजा के आश्वासन पर जाम हटा
बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के पास गुरुवार को ट्रक व ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक ऑटो का चालक है, जिसकी पहचान नकटपुरा गांव निवासी ललन कुमार के रूप में हुई है. घने धुंध व कोहरे के कारण यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गया. इस हादसे से नाराज लोगों ने बिहारशरीफ- बरबीघा को नकटपुरा गांव के पास जाम कर दिया और मृतक ऑटो ड्राइवर के परिजन को मुआवजा देने की मांग करने लगे. जाम के कारण घटनास्थल के दोनों तरह वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस व सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने के प्रयास में जुट गये. बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता देने का आश्वासन दिये जाने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद नाराज ग्रामीण शांत हुए. नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह हादसा गोइठवा पुल के पास हुआ. ऑटो बिहारशरीफ से अस्थावां की जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया.
बस ने साइकिल सवार को मारा धक्का
हरनौत. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुपसपुर गांव के पास गुरुवार की देर शाम को बस (बुडको की बस) ने एक साइकिल सवार धक्का मार दिया. बस की नंबर बीआर 01 पीएफ 7578 है. घटना के अंजाम देकर चालक बस लेकर चंडी मोड़ के रास्ते भागने में सफल रहा. जख्मी साइकिल सवार को ग्रामीण ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत में भरती कराया है. घायल युवक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के मोकिमपुर निवासी विपिन पासवान, पिता रामचंद्र पासवान के रूप में की गयी. घायल युवक साइकिल से घर जा रहा था. बताया जाता है कि बुडको बस चालक अक्सर पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों अनदेखी कर वाहन चलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें