हालचाल. सुमो ने मुखिया व सहायक के परिजनों को बंधाया ढांढस
Advertisement
स्पीडी ट्रायल से मिले सजा
हालचाल. सुमो ने मुखिया व सहायक के परिजनों को बंधाया ढांढस सूबे में पर्यटक बल के गठन की मांग नूरसराय : सरकार कहती है कि शराबबंदी के बाद सूबे में अपराध कम हुए हैं. मगर सरकारी आंकड़े इसके उलट बयान कर रहे हैं. सूबे में अपराधी बेलगाम व बेखौफ हो गये हैं. ये बातें पूर्व […]
सूबे में पर्यटक बल के गठन की मांग
नूरसराय : सरकार कहती है कि शराबबंदी के बाद सूबे में अपराध कम हुए हैं. मगर सरकारी आंकड़े इसके उलट बयान कर रहे हैं. सूबे में अपराधी बेलगाम व बेखौफ हो गये हैं. ये बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नूरसराय प्रखंड के बेलसर गांव पहुंच कर अपराधियों की गोली के शिकार हुए नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेंद्र कुमार व उनके सहायक अशोक कुमार के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि नीरपुर पंचायत के लगातार दो मुखिया की हत्या हो चुकी है. 2014 में मुखिया दिलीप चौधरी की जबकि 2016 में उसी पंचायत के मुखिया शिवेंद्र की हत्या की घटना काफी दुखद है.
मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में इस तरह की घटना काफी दुखद है. सबसे दुखद बात यह है कि मुखिया दिलीप चौधरी की हत्या में जिसका नाम सामने आया था, उसी का नाम शिवेंद्र मुखिया हत्याकांड में सामने आया है. पहली घटना में उस अपराधी को सजा मिल जाती तो यह दूसरी घटना शायद नहीं होती. सुशील मोदी ने कहा कि जब हमलोग सरकार में थे तो सूबे के लगभग 80 हजार अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी थी. वर्तमान सरकार में पिछले तीन साल से स्पीडी ट्रायल बंद है. इसके कारण अपराधियों को तेजी से सजा दिलाने का काम बंद है. उन्होंने कहा कि जब तक अपराधियों में डर पैदा नहीं होगा तब तक सूबे में कानून व्यवस्था स्थापित नहीं होगी. जब तक स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों की सजा नहीं दिलायी जायेगी तब तक राज्य में लॉ एंड ऑर्डर स्थापित नहीं होगी. सुशील मोदी ने इस दोहरे हत्याकांड में अपराधियों पर शीघ्र सजा दिलाने की मांग की. उनहोंने जिले में पर्यटकों पर हो रहे हमले पर बोलते हुए कहा कि नालंदा व राजगीर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सूबे में पर्यटक बल के गठन की मांग की. नोटबंदी का उल्लेख करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बड़े काम को पूरा करने के उद्देश्य से नोटबंदी की घोषणा की है. इस बड़े काम को पूरा करने के लिए आम लोग प्रधानमंत्री के साथ है. इस मौके पर बिहारशरीफ के विधायक डॉ. सुनील कुमार, इस्लामपुर के पूर्व मुखिया राजीव रंजन, कौशलेंद्र मुखिया उर्फ छोटे मुखिया, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, धीरेंद्र रंजन, रामसागर सिंह, रीना कुमारी, सविता सहाय, राजू पासवान, श्रवण गुप्ता, सुधीर प्रसाद, सीमा चौधरी, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement