21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बाइकों के साथ चार गिरफ्तार

हिलसा : नालंदा के पुलिस कप्तान द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत नगरनौसा थाना क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की निशानेदही पर चोरी के चार अन्य मोटरसाइकिल के साथ तीन वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया. अनुमंडल पुलिस […]

हिलसा : नालंदा के पुलिस कप्तान द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत नगरनौसा थाना क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की निशानेदही पर चोरी के चार अन्य मोटरसाइकिल के साथ तीन वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में बुधवार की शाम नालंदा के पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि लगातार वाहन चोरी की बढ़ती घटना के मद्देनजर पुलिस निरीक्षण मदन सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम का गठन किया गया. टीम में हिलसा थानाध्यक्ष आरके झा,

अनि िऋषिकेश कुमार, अनि आशुतोष कुमार को शमिल किया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 10:30 बजे दिन में स्थानीय कौटिल्यनगर मोहल्ले से सुरेन्द्र प्रसाद (सा. गुलनी) की मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना पर नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के पास तीनमुहानी सड़क पर वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया. इस क्रम में नगरनौसा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह एवं सअनि राधा कृष्ण चौधरी ने चंदन कुमार ,रवि राज (सा. भुरकुर) को लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल नंबर बीआइ 01 बीई 1247 के साथ गिरफ्तार किया.

इसी मोटरसाकिल को हिलसा के कौटिल्यनगर के पास से चोरी की गई थी. गिरफ्तार युवक से पूछाताछ के बाद नगरनौसा थाना क्षेत्र के लच्दू बिगहा एवं बडीहा गांव से अलग अलग छापेमारी करके चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वाहन चोरों में चंदन कुमार उर्फ रवि राज (सा. भुरकुर), विवेक कुमार (सा. लच्छू बिगहा), रौशन कुमार उर्फ राजवीर राज (सा. बडीहा) तथा सौरभ कुमार (सा. लच्छू बिगहा) शामिल हैं. पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि उद्भेदन करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों की सेवा पुस्तिका में सुसेवा अंकित किया जायेगा.

इस मौके पर एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा तथा डीएसपी प्रवेन्द्र भारती भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें