बिहारशरीफ : भैंसाुसर मोहल्ले में ठंड से बचने के लिए अलख ताप रही 65 वर्षीया महिला सोमवार को आग से झुलस गयी. उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. भैंसासुर मोहल्ले के स्व. रामा पंडित की पत्नी कौशल्या देवी, सोमवार को सर्दी व कनकनी से बचने के लिए बोरसी घर में ताप रही थी. इसी दौरान महिला की साड़ी में आग पकड़ लिया. उस वक्त घर के लोग पड़ोस में हो रही शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये हुए थे.
घर में अकेली होने के कारण बुजुर्ग महिला द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया. प्रयास सफल नहीं होने पर महिला घर से बाहर निकल कर आग बुझाने के लिए हल्ला करती हुई दौड़ने लगी. शोर सुन कर मोहल्ले के लोग दौड़े और आग बुझाया. आग से महिला कौशल्या देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.