बिहारशरीफ : जच्चे-बच्चे की जिंदगी अनमोल है. थोड़ी से लापरवाही व अज्ञानता से सैकड़ों जच्चे-बच्चे को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचाने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन नयी मुहिम चलाये जाने की ठानी है. इसके तहत पहले चरण में जिले के तीन […]
बिहारशरीफ : जच्चे-बच्चे की जिंदगी अनमोल है. थोड़ी से लापरवाही व अज्ञानता से सैकड़ों जच्चे-बच्चे को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचाने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन नयी मुहिम चलाये जाने की ठानी है. इसके तहत पहले चरण में जिले के तीन प्रखंडों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में काम करने की योजना तैयार की गयी है. डीएम श्री राजन ने चंडी,राजगीर व करायपरसुराय में एंटी नेटल चेकअप की शुरूआत करने जा रहे हैं.
इसके तहत आंगनबाड़ी की सेविका-सहायिककी मदद से धात्री माताओं का सर्वे कराया जायेगा. सर्वे में नाम पता, मोबाइल नंबर के साथ डाटा तैयार की जायेगी. इसके बाद जीविका की दीदी के सहयोग स्थापित की जायेगी.
संबंधित क्षेत्र के पीएचसी प्रभारी,एपीएचसी के चिकित्सक, सीडीपीओ से समन्वय बनाकर काम की जायेगी. इन सबों के सहयोग से एक तिथि का निर्धारण एंटी नेटल के लिए की जायेगी. उक्त दिन जीविका दीदी के सहयोग से चिहिन्त गर्भवती महिलाओं को नजदीक के पीएचसी या एपीचसी पर पहुंचाया जायेगा. इन सभी के सहयोग से नौ माह तक वैसी महिलाओं का नियमित चेकअप करायी जायेगी.
दूर-दराज के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था
इस कार्य को सुचारू तरीके से करने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्लान बनाकर काम किया जायेगा. दूर-दराज गांव की महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंुचाने के लिए 102 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था करायी जायेगी. महिलाओं को एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्रांे तक लाने और घर तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. इस तरह की पहल से महिलाओं को बेहद फायदा होगा. खासकर वैसी महिलाए एंटी नेटल को हल्के में लेते है. इसके कारण कभी -कभी गंभीर रोग जच्चे-बच्चे दोनों को होने का खतरा रहता है.
मजबूरी में भी अस्पतालों तक पहुंचने में महिलाए असमर्थ होती है. गंाव देहात में अभी महिलाए अपने शरीर को रोग मुक्त रखने के प्रति हल्के में लेते है. इस पहल से सैकड़ों महिलाओं को फायदा होगा. नियमित चेकअप से प्रसव के समय परेशानी भी कम होगी.