सरमेरा : छात्रों व बस चालकों के बीच हुए विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के सदहा के ग्रामीणों द्वारा गुरूवार को सरमेरा थाना पर किये गये रोड़ेबाजी मामले को लेकर स्थानीय थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने रोड़ेबाजी को लेकर 28 व्यक्तियों को नामजद व 150 अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें मौके पर घोसवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी सुरज कुमार तथा सरमेरा थाना क्षेत्र के सदहा गांव निवासी रामाशीष महतो, पुराना इसुआ गांव के प्रवेश कुमार,
पेन्दी गांव के वीरू कुमार एवं चेरों गांव के सुरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि शेखपुरा जिला मुख्यालय निवासी बस चालक उपेन्द्र प्रसाद ने बस के खिड़की का शीशा तोड़ने एवं रूपये छीनने का आरोप लगाते हुए सदहा गांव निवासी उपेन्द्र कुमार, कन्हैया कुमार, लोकेश कुमार,
गौरव कुमार प्रदुमन कुमार एवं नीरज कुमार को नामजद आरोपित बनाया है. इसी प्रकार थाना क्षेत्र के पुराना इसुआ गांव निवासी रामप्रवेश कुमार ने अपने छोटे भाई के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए के कन्डक्टर सरमेरा गांव निवासी मुन्ना कुमार एवं बस मालिक सदन सिंह, लखन लाल एवं टिक्कर सिंह को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.