23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य योजनाओं की आज समीक्षा करेंगे डीएम ´पीएचसी वार होगी समीक्षा

बिहारशरीफ : जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में जिलाधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं की पीएचसीवार समीक्षा करेंगे. समीक्षात्मक मासिक बैठक में जिले के हर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,अनुमंडलीय अस्पताल व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक […]

बिहारशरीफ : जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में जिलाधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं की पीएचसीवार समीक्षा करेंगे. समीक्षात्मक मासिक बैठक में जिले के हर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,अनुमंडलीय अस्पताल व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भाग लेंगे. साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम पदाधिकारी जैसे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी,जिला लेप्रोसी पदाधिकारी

, जिला कालाजार सह मलेरिया,फाइलेरिया पदाधिकारी,डब्लएचओ के एसीएमओ,जिला स्वास्थ्य प्रबंधक आदि भाग लेंगे. सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि हर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक,सीडीपीओ भी इस समीक्षा बैठक में शरीक होंगे.डीएम पीएचसीवार स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रमति की समीक्षा करेंगे.समीक्षा के दौरान जिस अस्पताल की उपलब्धि में कमी पायी जाएगी तो संबंधित पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इसमें सुधार लाने की हिदायत दी जाएगी.

सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि समय पर उपस्थित होकर समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. साथ अस्पताल व स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ी कागजात लेकर उपस्थित रहेंगे. ताकि विषयवार व बिन्दुवार कार्यक्रमों की समीक्षा करने में सहूलियत हो सके. सही से क्रियान्वयन हो और इसका लाभ हर तबके के लोगों को मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें