21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता से ही एड्स से बचाव

आशंका. जिले में है 53 एचआइवी पॉजिटिव मरीज, हर अस्पताल में जांच की सुविधा टीबी के मरीज अवश्य कराएं एचआइवी जांच बिहारशरीफ : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के […]

आशंका. जिले में है 53 एचआइवी पॉजिटिव मरीज, हर अस्पताल में जांच की सुविधा

टीबी के मरीज अवश्य कराएं एचआइवी जांच
बिहारशरीफ : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के कई मार्गों से गुजरती हुए पुन: अस्पताल परिसर में आकर समाप्त हो गयी. इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी. इस मौके पर सीएस डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने कहा कि एड्स कई बीमारियों की जननी है. टीबी के मरीज एचआइवी जांच अवश्य कराएं. एचआइवी पॉजिटिव मरीज में टीबी होने की आशंका प्रबल होती है. यदि टीबी मरीज को एचआइवी पॉजिटिव होती है
तो यह ट्रिपकल हो जाता. एड्स बीमारी शरीर के हर अंग को प्रभावित कर देता है.गर्भवती महिलाएं भी एचआइवी जांच जरूरी करायें. इसकी जांच की सुविधा जिले के हर सरकारी अस्पताल में सहज रूप से उपलब्ध है. सीएस डॉ सिंह ने कहा कि एड्स से बचने के लिए संयम ही बहुत ही कारगर उपाय व बचाव है. असुरक्षित यौन संबंध से लोग बचें.असुरक्षित यौन संबंध से यह बीमारी फैलती है.अतएव इससे लोगों को दूर रहना चाहिए. गर्भवती महिलाएं भी एचआईवी जांच अवश्य करायें. ताकि पता चल सके कि वे इससे संक्रमित हैं या नहीं. एचआईवी होने पर बच्चे के प्रभावित होने की आशंका बढ़ जाती है.यदि पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो इससे सुरक्षित तरीके से प्रसव कराने की भी अस्पताल में व्यवस्था है.पीड़ितों को नि:शुल्क जीवनरक्षक दवा दी जाती है.
संयम बरतें और एचआइवी से बचें
इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार ने कहा कि एचआईवी पॉजिटिव वाले व्यक्ति में टीबी होने की आशंका प्रबल होती है. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव होती है तो एेसे मरीज को एमडीआर टीबी का इलाज शुरू किया जाता है.जिले के हर पीएचसी में इसकी जांच की सुविधा उपलब्ध है. एचआइवी होने पर मानव के शरीर में रोग प्रतिरोध क्षमता कम हो जाती है. लिहाजा मरीज की स्थिति दिन ब दिन कमजोर होती चली जाती है.एड्स से बचने के लिए लोगों को हरदम संयम बरतनी चाहिए.उन्होंने कहा कि थकान महसूस होना,एक माह में शरीर का वजन 10 फीसदी कम होना,एक माह से अधिक समय तक बुखार ,एक माह से अधिक समय तक खांसी,एक माह से अधिक समय तक लगातार दस्त होना आदि एड्स के प्रारंभिक लक्षण हैं.
इस मौके पर डॉ. साधना सिंह ने बताया कि जिले में एड्स पॉजिटिव के कुल 53 मरीज हैं. जिसमें से सात गभर्वती महिलाएं शामिल हैं. इस अवसर पर डॉ.उदय प्रसाद सिंह,जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ.मनोरंजन कुमार ने बताया कि लोगों जागरूक रहें और संयमित रूप से जीवन जीयें.यही एड्स का सरल रूप से बचाव है.कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित मोहन प्रसाद व एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की प्रशिक्षु एएनएम शामिल थे.
नुक्कड़ नाटक से बचाव की दी गयी जानकारी
सदर अस्पताल परिसर में लोगों को एड्स से बचाव के बारे में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को इसकी जानकारी दी. कलाकारों ने नाटक के माध्यम से असुरक्षित यौन से बचने की सलाह दी. असुरक्षित यौन से बचें और सुखमय जीवन जीने की प्रेरणा दी.
गिरियक. विश्व एड्स दिवस पर पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली. प्राचार्य डॉ जेके दास ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया. यह रैली कई गांवों का भ्रमण किया. इस रैली का नेतृत्व डॉ आरएन प्रसाद ने किया.
डॉ आरएन प्रसाद ने बताया कि एड्स का ज्ञान बचाते,एड्स के बारे में जानकारी रखकर ही इस रोग का निराकरण है. डॉ लक्ष्मण ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य पर नजर डालें तो शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो अपने स्वस्थ शरीर के महत्व को नहीं समझता हो. उन्होंने कहा कि आज एड्स की बीमारी पूरी दुनिया मे पांव पसार चुकी है. इस रोग से बचने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना होगा. हेल्थ इज वेल्थ का फार्मूला अपनाने पर जोर दिया. एड्स दिवस पर कॉलेज में सेमिनार के साथ कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया. सेमिनार में एड्स के बचाव, एड्स संक्रमण,
इस रोग के बारे में फैली भ्रंतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. विजेता टीम को कॉलेज के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया. मौके पर डॉ. पीके चौधरी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सरफुद्दीन अहमद, डॉ अवधेश कुमार सिंहा, डॉ पुष्पा राय, डॉ गीता सिंंह, डॉ. सुनील कुमार के अलावा छात्र आयुष कुमार आर्या, निखिल राज, निकेश, सौरव कुमार, मानस, विशाल रंजन के साथ कॉलेज के सभी छात्र शामिल थे.
जागरूकता से देश होगा एड्स मुक्त:सुधांशु
बरबीघा. प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बाल श्रृंखला द्वारा एक आकर्षक रेड रिबन बनाकर किया गया. तत्पश्चात सीनियर छात्रों के बीच इस भयानक संक्रामक बीमारी के प्रसार, प्रभाव एवं रोकथाम के विभिन्न तरीकों की चर्चा की गई . कार्यक्रम में विद्यालय के हेल्थ एवं वेलनेस क्लब के सदस्य छात्रों एवं शिक्षकों की विशेष सहभागिता रही.एड्स के संक्रमण से संबंधित भ्रांतियों को जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से दूर करने एवं एचआईवी संक्रमित मरीजों के प्रति मानवतापूर्ण व्यवहार की वकालत कार्यक्रम में की गई. विभिन्न आंकड़ों एवं पोस्टरों के माध्यम से एड्स व एचआईवी पीड़ितों की सहायता के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की गई। छात्र अमित राज, दिवाकर, रिशिकेश, दीपक, ओम शंकर, अमन, सुरुचि, पूजा, नाजुक, निशा, साक्षी की कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही जबकि शिक्षक प्रदीप झा, पंकज कुमार, राजू सिंह, पुष्पा कुमारी ने छात्र-छात्राओं को उपयोगी जानकारियाँ कार्यक्रम के माध्यम से दी.
शेखपुरा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला न्यायालय में फैंसी बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया. जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने इस जागरूकता मैच का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायधीश अजय कुमार श्रीवास्तव,न्यायिक दंडाधिकारी जिगर शाह,ओम प्रकाश आदि भी मौजूद थे. बाद में जिला जज ने भी शटल चलाकर लोगों को एड्स जैसे जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के लिए इलाज से जागरूकता की ज्यादा आवश्यकता है. आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति हमलोगों को भी जिम्मेवारी है. जिला विधिक सेवा प्रधिकार द्वारा भी एड्स जैसे अन्य बीमारी के बचाव तथा रोक थाम के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है. प्राधिकार द्वारा लोगों को विधिक अधिक की भी जानकारी दी जाती है.
सदर अस्पताल परिसर से एड्स जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते सीएस डॉ सुबोध प्रसाद सिंह. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से बचाव की जानकारी देते कलाकार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें