बिहारशरीफ : नालंदा जिला भाजपा ने नूरसराय प्रखंड की नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र प्रसाद व उनके सहयोगी अशोक कुमार की हत्या की तीव्र निंदा की है. भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो.रामसागर सिंह,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र रंजन,पूर्व प्रत्याशी छोटे मुखिया ,महामंत्री राजेश्वर सिंह, दिनेश कुमार अधिवक्ता ,श्रवण गुप्ता आदि नेताओं ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उक्त लोगों ने एसपी से मांग की है कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करें. साथ ही कहा है कि यदि दोषी गिरफ्तार नहीं होगा तो भाजपा आंदोलन करेगी.भाजपा ने अपराध पर लगाम लगाने की मांग एसपी से की है.
Advertisement
मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये दे सरकार
बिहारशरीफ : नालंदा जिला भाजपा ने नूरसराय प्रखंड की नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र प्रसाद व उनके सहयोगी अशोक कुमार की हत्या की तीव्र निंदा की है. भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो.रामसागर सिंह,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र रंजन,पूर्व प्रत्याशी छोटे मुखिया ,महामंत्री राजेश्वर सिंह, दिनेश कुमार अधिवक्ता ,श्रवण गुप्ता आदि नेताओं ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उक्त लोगों […]
बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय रेलवे क्रॉसिंग के पास नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र कुमार व उनके सहायक अशोक की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर लिया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है. अपराधियों ने शिवेन्द्र मुखिया व उनके सहायक अशोक कुमार को तीन तीन गोली मारी है. गोली मुखिया के सिर व कंधे में लगी है. जबकि उनके सहायक को कंधे व पेट पीठ में गोली लगी है.
अपराधियों ने शिवेन्द्र मुखिया को उनकी बोलेरो गाड़ी में सीट पर ही गोली मारी थी. शिवेन्द्र मुखिया की मौत गाड़ी में हो गयी थी. जबकि उनके सहायक अशोक कुमार को भागने के क्रम में अपराधियों ने गोली मार थी. गोली लगने से सहायक अशोक कुमार मुखिया के वाहन से थोड़ी दूर गिरा पड़ा था. उसे आनन फानन में नूरसराय पीएचसी में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिवेन्द्र मुखिया के बोलेरो का चालक बुधौल गांव निवासी अखिलेश कुमार किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा. पुलिस चालक से घटना की जानकारी प्राप्त करने में जुटी है. इस घटना से चालक अखिलेश कुमार की मनोस्थिति खराब हो गयी है. वह फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement