सिलाव (नालंदा) : नालंदा थाना पुलिस के द्वारा की जा रही मून लाइट अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान नालंदा थाना के गुल्ला बिगहा मोड़ पर स्कार्पियो सहित सात व्यक्ति शराब के नशे में पकड़े गये. पकड़े गये लोगों में दो व्यक्ति अनिल कुमार वर्तमान मुखिया बढ़ौना पंचायत एवं अरविंद कुमार पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सिरनामा पंचायत प्रखंड चंडी के प्रतिनिधि है. थाना अध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया की रात्रि में विशेष वाहन चेकिंग की जा रही थी.
उसी समय 2 बजे के करीब एक स्कार्पियो जो राजगीर से बिहार की तरफ आ रहा थी उसे रुकवाकर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान स्कार्पियो में सवार सातों व्यक्ति शराब के नशे में थे. गाड़ी की तलाशी लेने पर एक बोतल शराब भी बरामद हुई. गिरफ्तार व्यक्तियों में चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी अरविंद कुमार, परमानंद राय, बिरजू प्रसाद, चंडी थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव के पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार एवं वर्तमान मुखिया अनिल कुमार, पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं अरवल जिले के पिंजरामा मठिया थाना के कुर्था निवासी सियाल प्रसाद सिंह शामिल हैं.
थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया की सभी लोगों ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया की नया वाहन खरीदने की पार्टी मना कर रजरप्पा से लौट रहे थे. प्रभा कुमारी ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया है. और शराब बंदी कानून के तहत सभी को जेल भेजा जा रहा है .