बिहारशरीफ : बिजली विभाग के कारनामे से लोग अब भी परेशान हो रहे हैं. ऐसा ही एक कारनामा शहर के आशा नगर मोहल्ले की महिला किसान बिंदा देवी के साथ भी बिजली विभाग ने किया है. बिंदा देवी को बिजली का कनेक्शन मिला नहीं और पहुंच गया 5387 रुपये का बिजली बिल. आशा नगर निवासी ताराचंद मेहता की पत्नी बिंदा देीव ने अपने खेत की पटवन करने के लिए बिजली का कनेक्शन लेने के लिए जनवरी 2016 में आवेदन दिया था.
Advertisement
बिजली कनेक्शन से पहले किसान के घर पहुंची बिल
बिहारशरीफ : बिजली विभाग के कारनामे से लोग अब भी परेशान हो रहे हैं. ऐसा ही एक कारनामा शहर के आशा नगर मोहल्ले की महिला किसान बिंदा देवी के साथ भी बिजली विभाग ने किया है. बिंदा देवी को बिजली का कनेक्शन मिला नहीं और पहुंच गया 5387 रुपये का बिजली बिल. आशा नगर निवासी […]
बिजली विभाग के कार्यालय का काफी चक्कर लगाने के बाद भी बिंदा देवी को बिजली का कनेक्शन नहीं मिला तो उसने थक-हारकर विभाग के कार्यपालक अभियंता, अधीक्षक अभियंता, विद्युत विभाग के मंत्री सहित मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के यहां आवेदन देकर बिजली कनेक्शन देने की गुहार लगायी. महिला किसान ने थक-हारकर आरटीआई लोक शिकायत निवारण का भी सहारा लिया. महिला किसान ने अपने शिकायत में कहा कि बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से तीन फसल का नुकसान हो गया.
जब महिला किसान खेत की निरीक्षण कर रही थी वहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर संतन कुमार पहुंचे. उन्होंने महिला किसान को बताया कि बिना बिजली लगाये अक्टूबर माह तक 5387 रुपये का बिजली बिल जारी किया गया है. महिला किसान बिंदा देवी को 26 नवंबर को बिजली बिल मिला जिसमें पति का नाम ताराचंद महतो की जगह विजय प्रसाद लिखा हुआ था. कनेक्शन न मिलने और बिजली बिल मिल जाने की शिकायत की तो 27 नवंबर को जूनियर इंजीनियर द्वारा महिला बिंदा देवी का बिजली का कनेक्शन लगा दिया गया.
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी और जूनियर इंजीनियर के दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement