अनुकंपा का भी सुविधा मिले
Advertisement
किसान सलाहकारों की सेवा हो नियमित
अनुकंपा का भी सुविधा मिले महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश हो लागू बिहारशरीफ : संविदा पर बहाल किसान सलाहकारों को सेवा नियमित की जाये. साथ ही,कर्मियों को अनुकंपा की सुविधा मिले. इस दिशा में सरकार ठोस पहल करे. यह आवाज जिला किसान सलाहकार संघ ने रविवार को स्थानीय ई.किसान भवन में बैठक कर उठायी. बैठक […]
महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश हो लागू
बिहारशरीफ : संविदा पर बहाल किसान सलाहकारों को सेवा नियमित की जाये. साथ ही,कर्मियों को अनुकंपा की सुविधा मिले. इस दिशा में सरकार ठोस पहल करे. यह आवाज जिला किसान सलाहकार संघ ने रविवार को स्थानीय ई.किसान भवन में बैठक कर उठायी. बैठक में किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए कई रणनीति भी बनायी. संघ के अधिकारियों व सदस्यों ने बैठक में पांच महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बारी-बारी से विचार-विमर्श किया.
चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय
किसान सलाहकार की बैठक में मांगों की पूर्ति के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया. किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बैठक में कहा कि सरकार संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करे. समान कार्य के लिए कर्मियों को समान वेतन दिया जाय, पीएफ कटौती लागू हो,महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान की जाय तथा अनुकंपा की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाय.
उन्होंने कहा कि उक्त मांगें अगर पूरी नहीं हुई तो संघ की ओर से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. संघ की अगली बैठक में संघ की कार्यकारिणी समिति का गठन किया जायेगा. इसके लिए आगामी11 दिसंबर को बैठक आयोजित की जायेगी. इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड के किसान सलाहकार भाग लेंगे. किसान सलाहकार कार्यकारिणी का गठन करेंगे. इस अवसर पर सूर्यप्रकाश चौधरी,धर्मेन्द्र कुमार चौधरी,मिथिलेश कुमार,सुनील कुमार,देव नारायण विक्की कुमार,अजय किशोर समेत सभी प्रखंड के किसान सलाहकार आदि लोग मौजूद थे.
भूमि विवाद में वृद्ध की गला दबा कर हत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement