21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों की समस्याओं का करें समाधान

बिहारशरीफ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जज जितेन्द्र कुमार के आदेशानुसार जिला कारागार में निरीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला न्यायालय के सीजेएम अशोक कुमार सिंह व एसीजेएम द्वितीय शत्रुधन सिंह ने जेल का निरीक्षण किया. जिसके तहत कैदियों के उपचार व स्वास्थ्य सहित रसोइघर, सफाई, पेयजल, शौचालय की […]

बिहारशरीफ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जज जितेन्द्र कुमार के आदेशानुसार जिला कारागार में निरीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला न्यायालय के सीजेएम अशोक कुमार सिंह व एसीजेएम द्वितीय शत्रुधन सिंह ने जेल का निरीक्षण किया. जिसके तहत कैदियों के उपचार व स्वास्थ्य सहित रसोइघर, सफाई, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए समस्याओं का निराकरण का आवश्यक निर्देश दिया. इसके अलावा महिला बंदियों तथा अन्य बंदियों की समस्याएं को सुना. इसी क्रम में नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड के आरोपी राजवल्लभ ने अपनी समस्याएं बताई. सीजेएम ने प्रभारी काराध्यक्ष को जेल में मैनुअल के अनुसार सुविधा देने का निर्देश दिया.

वहीं पीठासीन पदाधिकारी सह एसडीजेएम व मुंसफ आदित्य पांडे व विमलेन्दु कुमार की अध्यक्षता में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया. उपस्थित कैदियों को भी विधिक जानकारी दी गई. लाचार एवं निर्धन कैदियों की विधिक सहायता के लिए आवेदन लिया गया. इन कैदियों में उपेन्द्र राजवंशी, नंदु केवट, कंदल गोप, गोरे लाल, पिंटू पासवान, मनोज कुमार एवं योगेन्द्र महतो को पैनल अधिवक्ता मुहैया कराने के लिए आवेदन को प्राधिकार को अग्रसारित किया. इसके अलावा अन्य बंदियों से भी पूछताछ की. वहीं विधिक सेवा सदन में प्रशिक्षित सुलह केंद्र सदस्य सह अधिवक्ता सुनील कुमार की अध्यक्षता में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें