कम्युनिटी पुलिसिंग के कॉन्सेप्ट से जुड़े लोग
युवा शक्ति को नयी दिशा देने का प्रयास
बिहारशरीफ. भूमि विवाद व अवैध उत्खन्न के मामले में हुई कुछ गोलीबारी की घटनाएं नालंदा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. हाल के दिनों में कुछ चोरी की घटनाओं में वृद्धि भी पुलिस के लिए चिंता की बात है. इस संबंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नालंदा पुलिस प्रशासरत है.
उन्होंने कहा कि हर हाल में पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं पर नकेल कसा जायेगा. प्रत्येक रात में ऑपरेशन मून लाइट चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिले के सारे वरीय पुलिस पदाधिकारी रात गश्ती एवं वाहन चेकिंग में निकल रहे हैं. एसपी स्वयं रात्रि में जिले में पेट्रोलिंग करते हुए देखे जाते हैं. इस अभियान में शिथिलता बरतने वाले सुस्त पुलिसकर्मियों पर गाज गिरती है. वहीं एसपी द्वारा सतर्क व सक्रिय कर्मियों को उचित इनाम भी दिया जाता है.
सामाजिक सौहार्द से लबरेज समाज का निर्माण:
बात बात में सांप्रदायिक तनाव से ग्रस्त एक बोझिल तसवीर पेश करने वाला बिहारशरीफ शहर में अब सामाजिक सौहार्द से लबरेज समाज का निर्माण होता दिख रहा है. नालंदा पुलिस ने अपने बलबूते सिर्फ जिला पुलिस बल,होमगार्ड के जवान व आम नागरियों के सहारे मुहरर्म, दशहरा, छठ पर्व जैसे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मुहर्रम के चौके पर जुलूस में आम युवा तिरंगा लेकर लिनकले, जिसने शहर को वह संदेश दे दिया. जिसकी काल्पना करना आसान नहीं था. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत शहरवासियों सहित जिले के लोगों को एक माला में पिरोने का काम किया गया.
गंगा जमुनी तहजीव की संस्कृति के लिए मशहुर बाबा मखदुम व बाबा मणिराम की इस पर जगह जगह शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस व ताजिया जुलूस निकाला गया. अमन पसंद लोगों ने प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया. जिसके कारण सामाजिक एकता को विखंडित करने वाले तत्व बिखर गये.