बिहारशरीफ : मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये जिला प्रशासन द्वारा दिये जायेंगे. डीएम डॉ त्याग राजन ने रेल हादसे के दौरान सरमेरा के रामाकांत त्रिवेदी के आश्रितों को दो लाख रुपये का चेक दिये जाने का आदेश बीडीओ को दिया है. मुख्यमंत्री आपदा राहत के तहत अनुग्रह राशि दिये जायेंगे.
Advertisement
मृतक आश्रित को मिलेंगे दो लाख रुपये
बिहारशरीफ : मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये जिला प्रशासन द्वारा दिये जायेंगे. डीएम डॉ त्याग राजन ने रेल हादसे के दौरान सरमेरा के रामाकांत त्रिवेदी के आश्रितों को दो लाख रुपये का चेक दिये जाने का आदेश बीडीओ को दिया है. मुख्यमंत्री आपदा राहत के तहत अनुग्रह राशि दिये जायेंगे. शव खोजने में […]
शव खोजने में हुई परेशानी
हादसे की सूचना पर मृतक का छोटा भाई रामाकांत त्रिवेदी एवं बड़ा पुत्र शिवेंद्र त्रिवेदी जानकारी प्राप्त करने के लिए पटना रेलवे स्टेशन पर गये थे. शिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें बताया गया कि रेलवे द्वारा मृतकों की दो सूची बनायी गयी है. एक सूची में मृतकों के जबकि दूसरे सूची में जख्मी लोगों के नाम हैं. सूची में खोजने के बाद भी पिता का नाम नहीं मिला
. इसके बाद चाचा और वह उन्हें खोजने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. इलाहाबाद के निकट पहुंचने पर बरबीघा के डाक्टर भुनेश्वर के परिवारवालों से पता चला कि पुरोहित के रूप में साथ गये रामाकांत त्रिवेदी की मौत हो चुकी है. उनकी तलाश में हमलोग यूपी के अकबरपुर थाना पहुंचे. वहां पता चला कि पास के आलू के कोल्ड स्टोरेज में मृतकों के कुछ शव रखे गये हैं. कोल्ड स्टोरेज में ढूंढ़ने के बाद पिताजी का शव मिला. शिवेंद्र ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा वहां अंत्येष्टि के लिए 50 हजार रुपया दिया गया.
प्रभात खबर लाइव
सुबह 8:30 – शव के इंतजार में सिंघौल गांव के मुहाने पर लगा लोगों का हुजूम
सुबह 8:38 – मृतक रामाकांत त्रिवेदी के घर में पसरा है सन्नाटा
सुबह 8:58 – गांव के मुहाने पर एंबुलेंस पहुंचा जिसमें आर त्रिवेदी का शव था
सुबह 9:03 – घर के पास एंबुलेंस से शव काे उतारा गया
सुबह 9:08 – घर के दरवाजे पर शव को ले जाया गया
सुबह 9:10 – शव के घर पहुंचते ही बड़ा बेटा हुआ बेहोश
सुबह 10:31 – अंत्येष्टि के लिए ले जाने के क्रम गांव मुहाने पर अरथी को रखा गया
सुबह 10:50 – अंत्येष्टि के लिए शव बाढ़ रवाना
रिटायर्ड सीएस का शव आया, अंतिम संस्कार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement