21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि: शक्त छात्रों की हुई जांच

बिहारशरीफ : सर्व शिक्षा अभियान नालंदा के सौजन्य से एलिमो कानपुर के माध्यम से बुधवार को बीआरसी भवन बिहारशरीफ में नि: शक्त स्कूली बच्चों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बिहारशरीफ, रहुई, हरनौत, नुरसराय, सरमेरा, बिंद, अस्थावां, गिरियक, राजगीर, कतरीसराय तथा सिलाव प्रखंडों के 310 का जांच के लिए रजिस्ट्रेशन […]

बिहारशरीफ : सर्व शिक्षा अभियान नालंदा के सौजन्य से एलिमो कानपुर के माध्यम से बुधवार को बीआरसी भवन बिहारशरीफ में नि: शक्त स्कूली बच्चों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बिहारशरीफ, रहुई, हरनौत, नुरसराय, सरमेरा, बिंद, अस्थावां, गिरियक, राजगीर, कतरीसराय तथा सिलाव प्रखंडों के 310 का जांच के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया. इस संबंध में ‘डे केयर सेंटर’ के प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि इनमें से 110 बच्चों का चयन विभिन्न प्रकर के सहायत यंत्रों के लिए किया गया है. इनमें से 40 मुक बधिर, 20 दृष्टिवाधित तथा 50 अस्थि नि: शक्त बच्चों का चयन किया गया है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में भी 156 नि: शक्त बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया. यहां 15 कुकवधिर, 32 अस्थि नि: शक्त तथ 16 दृष्टिवाधित बच्चों का चयन किया गया है. एपीओ संजय कुमार ने बताया कि सभी नि: शक्त चयनित बच्चों को दो माह के भीतर संस्था द्वारा कृत्रिम उपकरण उपलब्ध करा दिये जायेंगे. सहा्यय यंत्र और कृत्रिम उपकरण एलिमो संस्था द्वारा ही उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर संस्था के नीतीश कुमार, सुबोध कुमार, अनिल सिंहा, शिवकुमार प्रसाद, निलेश कुमार, आलोक कुमार, जीया लाल सहित एलिमो संस्था के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें