18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह डॉक्टरों समेत दस के वेतन पर रोक

बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले जिले के छह चिकित्सकों समेत दस स्वास्थ्य कर्मियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. औचक निरीक्षण में उक्त डॉक्टर व कर्मी अनुपस्थित पाये गये. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने रविवार को जिले के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों […]

बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले जिले के छह चिकित्सकों समेत दस स्वास्थ्य कर्मियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.

औचक निरीक्षण में उक्त डॉक्टर व कर्मी अनुपस्थित पाये गये. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने रविवार को जिले के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सीएस डॉ सिंह ने बताया कि नूरसराय पीएचसी के निरीक्षण में डॉ. ओम प्रकाश सिन्हा ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. साथ ही, अस्पताल का फोन खराब पाया गया.
सीएस ने अनुपस्थित डॉक्टर सिन्हा के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी. साथ ही फोन खराब रहने के आरोप में नूरसराय प्रभारी से जवाब तलब किया गया है.
चंडी में दो डॉक्टर थे अनुपस्थित :
सीएस डॉ. सिंह ने बताया कि चंडी पीएचसी के निरीक्षण में डॉ. वीणा प्रभा अनुपस्थित पायी गयी. इसी प्रकार उपस्थिति पंजी की जांच में डॉ. गरिमा अनंत 12 नवंबर को अनुपस्थित थी. लेबर रूम व्यवस्थित नहीं रहने के आरोप में लेबर रूप के प्रभारी से जवाब तलब करते हुए भुगतान में कटौती की बात कही. लेबर रूप को साफ रखने को कहा गया है.
नगरनौसा अस्पताल के निरीक्षण में सभी डॉक्टर व कर्मी उपस्थित पाये गये. लेबर रूप में दवा आंशिक रूप से उपलब्ध पायी गयी. सीएस डॉ. सिंह ने प्रभारी को जिला स्टोर से दवा प्राप्त कर लेबर कक्ष में पर्याप्त दवा की उपलब्धता सुनिि›त करने को कहा है.
करायपरशुराय अस्पताल के तीन डॉक्टर समेत सात थे गायब :
करायपरशुराय अस्पताल के निरीक्षण में सीएस डॉ. सिंह ने तीन डॉक्टरों समेत सात कर्मियों को बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाया. डॉ. सिंह ने बताया कि डॉ. अरूण कुमार सिन्हा, डॉ. सुलोचना कुमारी 12 नवंबर को ड्यूटी से गायब थे, जबकि डॉ. बी.एन. सिंह 10 से 12 नवंबर तक अनुपस्थित थे. इसी तरह एएनएम वीणा कुमारी एवं मंजू कुमारी भी निरीक्षण के वक्त अनुपस्थित पायी गयी.
उन्होंने बताया कि विजय कुमार लिपिक, फार्मासिस्ट विपिन कुमार सिंह चौहान 12 नवंबर को गायब थे. लेबर रूम में हवा की उपलब्धता सही नहीं रहने के आरोप में प्रभारी से जवाब-तलब किया गया है. सीएस डॉ. सिंह ने बताया कि उक्ी सभी अनुपस्थित डॉक्टरों, नर्सों व कर्मियों के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें