बिहारशरीफ : जिले में कार्यरत आरटीपीएस काउंटरों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश डीएम डॉ त्याग राजन ने दिया है. इससे संबंधित सूचना दीवारों पर अंकित कराने काआदेश भी दिया गया है. बीडीओ, सीओ को कहा गया है कि कार्य के प्रति गंभीर बने जनता के कार्यो को समय पर निबटारा करें.
साथ ही कूपन वितरण कार्य में भी तेजी लाने को कहा गया. हर हाल में 12 नवंबर तक कपून वितरण का काम पूरा कर ले. डीएम ने सात नियों के तहत क्रियान्वित होने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. वरीय अधिकारी को कहा गया कि प्रखंडों का भ्रमण कर कौशल विकास केंद्रों में की गयी तैयारी का स्पॉट जोच करें. इस मौके पर बीडीओ,सीओ आदि मौजूद थे.