21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से निकलने वाले अपराधियों पर नजर रखेगी पुलिस: एसपी

बिहारशरीफ : जिले में लूट, डकैती, फिरौती के लिए उपहरण व अन्य अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने वरीय पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि जाड़े के मौसम में लूट, डकैती, अपहरण आदि की घटनाओं में वृद्धि हो […]

बिहारशरीफ : जिले में लूट, डकैती, फिरौती के लिए उपहरण व अन्य अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने वरीय पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि जाड़े के मौसम में लूट, डकैती, अपहरण आदि की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है.

इन अपराधों को करने वाले अपराधी जो जेल में हैं. अथवा जमानत पर छूटकर जेल बाहर निकले हुए हैं, उनका सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी करें एवं कड़ी निगरानी रखें. एसपी ने कहा है कि अवसर ऐसा देखा जाता है कि संगीन अपराधिक घटनाएं जेल में बंद अपराधियों की मिली भगत एवं साजिश रचकर अंजाम दिया जाता है. ऐसे अपराधियों पर अब पुलिस पैनी नजर रखेगी. पुलिस अब आरोपित एवं संदिग्ध अभियुक्तों की गतिविधि से संबंधित सूचनाएं एकत्रित कर रही है.
सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गयी है कि संपत्ति मूलक घटनाएं घटित न हो. इसके लिए समुचित निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान, सघन गश्ती अभियान, छापेमारी, आरोपित एवं संदिग्ध आरोपितों की गिरफ्तारी करना सुनिि›त करेंगे. कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित कर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें