29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 हजार समृद्ध लोग खा रहे थे सरकारी अनाज

सबसे अधिक हिलसा क्षेत्र से काटे गये नाम बिहारशरीफ : सस्ते दर के सरकारी अनाज खाने वाले धनाढय लोगों की कमी नहीं है. अब तक 47 हजार 187 वैसे लोगों के राशन कार्ड रद्द किये गये हैं, जो गलत तरीके से राशन कार्ड बनाकर सरकारी अनाज खा रहे थे. जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे […]

सबसे अधिक हिलसा क्षेत्र से काटे गये नाम

बिहारशरीफ : सस्ते दर के सरकारी अनाज खाने वाले धनाढय लोगों की कमी नहीं है. अब तक 47 हजार 187 वैसे लोगों के राशन कार्ड रद्द किये गये हैं, जो गलत तरीके से राशन कार्ड बनाकर सरकारी अनाज खा रहे थे. जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे राशन कार्ड के सत्यापन के दौरान यह खुलासा हो रहा है कि बड़े पैमाने पर जिले के लोग फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाकर योजना का लाभ ले रहे हैं.
जांच के क्रम में अब तक 47 हजार 187 अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई की जा रहे हैं. अब तक सबसे ज्यादा फर्जी लाभुक हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में चिह्नित किये गये हैं. पूरे अनुमंडल क्षेत्र से अब तक 28792 वैसे लाभुकों को अपात्र घोषित किया जा चुका है. दूसरे स्थान बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र से 18 हजार 395 व राजगीर अनुमंडल क्षेत्र से 4143 लोगों अपात्र लाभुकों को चिह्नित किया जा चुका है.
हालांकि अभी राशन कार्ड सत्यापन का कार्य जारी है. डीएसओ जयशंकर उरांव का कहना है करीब 15 से 18 वैसे लोग है जो गलत तरीके से सरकारी अनाज का लाभ उठा रहे हैं. वैसे लोगों को अपात्र घोषित करके उनके राशन कार्ड को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. एसइसीसी डाटा के अनुसार जिले में तीन लाख 80 हजार 303 है. जबकि कूल लाभुकों की संख्या 21 लाख दस हजार 253 है.
प्रखंड के अपात्र राशन कार्ड की संख्या
बिहारशरीफ 2214, बिन्द 499
हरनौत 1743,अस्थावां 1601
नूरसराय 3031,रहुई 1089
सरमेरा 978
नगर निगम बिहारशरीफ 3116
राजगीर 866,सिलाव 828
वेन 582,गिरियक 791
कतरीसराय 308
नगर पंचायत राजगीर 427
नगर पंचायत सिलाव 340
हिलसा 3886, इस्लामपुर 4583
चंडी 4009, नगरनौसा 3239
थरथरी 1550
करायपरसुराय 1849
एकंगरसराय 9214
परबलपुर 1207
नगर परिषद हिलसा 1673
नगर पंचायत इस्लामपुर 1124

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें