असर. बाहर जाने वालों ने कार्यक्रम किया रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर नहीं मिला टिकट
असर. बाहर जाने वालों ने कार्यक्रम किया रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर बुधवार सुबह रेल टिकट काउंटर पर पांच सौ रुपये के नोट नही लेने पर आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया. वहीं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गये ग्राहकों को पांच सौ रुपये देने पर खुदरा पैसा नहीं दिया.लिहाजा उन्हें […]
सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर बुधवार सुबह रेल टिकट काउंटर पर पांच सौ रुपये के नोट नही लेने पर आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया. वहीं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गये ग्राहकों को पांच सौ रुपये देने पर खुदरा पैसा नहीं दिया.लिहाजा उन्हें शेष पैसे का पेटोल ही भराना पड़ा.
सिमरी बख्तियारपुर : मंगलवार देर शाम पांच सौ व हजार रुपये के नोट पर पाबंदी लगने के साथ ही आम लोगो की परेशानी बढ़ गयी. नोट पर पाबंदी को कुछ लोग केंद्र सरकार का बेहतरीन कदम बता रहे है तो कुछ इसे बिना तैयारी के फैसले की संज्ञा दे रहे है.
सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर बुधवार सुबह रेल टिकट काउंटर पर पांच सौ रुपये के नोट नही लेने पर आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे यात्री सुबोध, मो शाहिद, शमशेर, मो मुमताज आलम, ललन शर्मा, मंटुन यादव, विकास आदि ने बताया कि टिकट काउंटर पर पांच सौ का नोट नही लिया जा रहा जिससे परेशानी हो रही है और ट्रेन छोड़ने तक की नौबत आ रही है.
इस नोट की आपाधापी में बुधवार को बाजार की कई दुकानें नहीं खुली. व्यापारियों ने बताया कि बड़े नोट पर पाबंदी के बाद दुकान खोलना समझदारी नहीं होगी. ग्राहक बड़े नोट खपाने उनके पास आयेगे ही. उनका अधिक समय इनकार करने में ही चला जायेगा. वहीं दुकान बंद होने की वजह से दिन भर छोटे किराना विक्रेता किराना सामान खरीदने के लिए परेशान दिखे.
साढ़े चार सौ में पांच सौ का नोट
पांच सौ व हजार के नोटों पर पाबंदी के कुछ ही घंटे बाद तटबंध के अंदर के इलाकों से पांच सौ के नोटों बिकने लगे. कुछ लोग चार से साढ़े चार सौ रुपये देकर पांच सौ के नोट लेते रहे. चिड़ैया ओपीध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया कि ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान ना दें और बताये गये नियमानुसार ही नोट बदले. इधर पेट्रोल पंप वालों ने भी उपभोक्ताओं का शोषण शुरू कर दिया. वे वापस नहीं देने की बात कह वाहनों के टैंक में पांच सौ अथवा एक हजार के तेल भरते रहे. इधर पांच सौ और हजार पर लगी पाबंदी के बाद आमलोगों की परेशानी भी काफी बढ़ गयी है. बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के पास एक महिला 1000 रुपये का नोट का खुदरा मांगने की लोगों से विनती करती दिखी. महिला ने बताया कि उनका पुत्र अमन आनन्द रांची जा रहा है. वहां से हाई क्यूं इंटरनेशन एकेडमी की ओर से देहरादून जायेगा. लेकिन खुदरा नही होने की वजह से वह उसको सौ व पचास के नोट नही दे पा रही है. ऐसा ही एक मामला मुख्य बाजार सिमरी बख्तियारपुर में देखने को मिला जब बुधिया देवी नामक महिला किराना सामान खरीदने पहुंची परन्तु पांच सौ के नोट रहने की वजह से उसे खुदरा के लिए काफी देर भटकना पड़ा. हालांकि एक-दो दूकानदार ऐसे भी थे. जो पांच सौ व हजार के नोट पर किराना सामान देते दिखे.
कई किराना दुकानदारों ने ग्राहकों से 500 व 1000 रुपये लेकर राशन दिया
सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर परेशान यात्री व बंद रही दुकानें.
पेट्रोल पंप पर ग्राहकों की जुटी भीड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement