21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में सुबह से कुंडों में रही भीड़

राजगीर : प्राकृतिक व सूर्य उपासना का चार दिवसीय महान पर्व छठ नहाय खाय के साथ शुक्रवार से शुरू हो गया. नहाय खाय के स्नान को लेकर राजगीर के कुंडों में सुबह से ही काफी भीड़ भाड़ लगी रही. शनिवार को लोहंडा का प्रसाद बनाया और लोगों के बीच वितरण किया जायेगा. लोहंडा का प्रसादी […]

राजगीर : प्राकृतिक व सूर्य उपासना का चार दिवसीय महान पर्व छठ नहाय खाय के साथ शुक्रवार से शुरू हो गया. नहाय खाय के स्नान को लेकर राजगीर के कुंडों में सुबह से ही काफी भीड़ भाड़ लगी रही. शनिवार को लोहंडा का प्रसाद बनाया और लोगों के बीच वितरण किया जायेगा. लोहंडा का प्रसादी बनाने के लिए लोग सूर्य के कुंड के पानी का उपयोग में लाते हैं. जिसके कारण सुबह से ही सूर्य कुंड में पानी लेने वालों कि भीड़ लगी रहती है. लोहंडा के दूसरे दिन रविवार से निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा.

इसी दिन शाम में डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया जायेगा. इस दौरान छठ व्रति माता बिना अन्न और जल के उपवास रखती है, जो दूसरी अर्घ्य के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद ही प्रसादी ग्रहण कर अपना उपवास तोड़ती है. लोक आस्था के महान पर्व कहे जाने वाले छठ पर्व में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाता है. छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में चहल पहल बढ़ गसी है. राजगीर.

छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत राजगीर के द्वारा सूर्य कुंड क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. नगर पंचायत राजगीर के नगर प्रबंधक विनय रंजन ने कहा कि राजगीर के सभी छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई है. उन्होंने बताया कि सूर्य कुंड के सभी कुंडों में पड़े कचरे को निकाल कर उसमें बिलिचिंग पावडर कि छिड़काव भी की गई है.

उन्होंने बताया कि सूर्य कुंड के पास महिलाओं के कपड़े बदलने के कॉटेज का निर्माण कराया जायेगा. दूसरी ओर रेलवे स्टेशन राजगीर परिसर में भी यातायात निरीक्षक व प्रभारी स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छठ को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया.

स्टेशन से जुड़े सड़कों जिससे कि छठ व्रतियों का आगमन होता है, उसपर सफाई कर पानी का छिड़काव किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें