अल्लामा इकवाल कॉलेज में किया सभागार का उद्घाटन
Advertisement
कानून का सम्मान जरूरी: जस्टिस सिंह
अल्लामा इकवाल कॉलेज में किया सभागार का उद्घाटन बिहारशरीफ : देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शिक्षित समाज का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है. उक्त बातें गुरुवार को स्थानीय अल्लामा इकवाल कॉलेज में मौलाना मोनाजिर अहसन गिलानी सभागार के उद्घाटन के मौके पर सर्वोच्य न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस शिवकृति सिंह ने कही. उन्होंने […]
बिहारशरीफ : देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शिक्षित समाज का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है. उक्त बातें गुरुवार को स्थानीय अल्लामा इकवाल कॉलेज में मौलाना मोनाजिर अहसन गिलानी सभागार के उद्घाटन के मौके पर सर्वोच्य न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस शिवकृति सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि आज उल्लामा इकवाल कॉलेज में लगभग छह हजार छात्र-छात्राएं कॉलेज के विभिन्न संकायों में अध्ययन कर रहे हैं. यह कॉलेज शिक्षा के प्रति समर्पण के कारण ही संभव हो पाया है.
शिक्षक नियमित रूप में क्लास लें. उन्होंने कॉलेज के सचिव शाह जावेदी तथा प्राचार्य डॉ एम करीमी के सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षित समाज से देश का विकास होगा. छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए जस्टिस सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में कानून व्यवस्था का बड़ा महत्व है.
शांति व शकुन की जिंदगी जीने के लिए हर व्यक्ति को कानून के हिसाब से चलना चाहिए. राजस्व मंत्री डॉ. मदन मोहन झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॉलेज के सचिव शाह जावेदी ने कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलबध करा कर बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी निभायी है. कॉलेज में नि:शुल्क चिकित्सा मिलने से गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी. इसके पूर्व मुख्य अतिथि जस्टिस शिवकृत्ति सिंह तथा राजस्व मंत्री डॉ मदन मोहन झा द्वारा गर्ल्स हॉस्टल की नींव रखी. कॉलेज के सचिव शाह जावेदी तथा प्राचार्य एम करीमी सहित अन्य कॉलेज कर्मियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया.
इस मौके पर बड़ी दरगाह के पीर साहब, कांगे्रस के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, कॉलेज के जावेद अख्तर,शाहित जावेदी, सुजीत कुमार, प्रो. अखिलेश रमण, सोगरा स्टेट के मोतवली एसएम शर्फ, डॉ हबीबुर रहमान, रमेश कुमार,राजीव कुमार मुन्ना सहित अन्य कॉलेजकर्मी उपस्थित थे.
अल्लामा इकवाल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल की नींव रखते सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस एसके सिंह, राजस्व मंत्री डॉ. मदन मोहन झा व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement