18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर-बाइक में हुई टक्कर एक की मौत, दूसरा घायल

भैयादूज का प्रसाद खाने जा रहे थे बहन के यहां बिहारशरीफ/नूरसराय : भैयादूज का प्रसाद खाने के लिए बाइक पर सवार होकर बहन के यहां जा रहे दो भाई मंगलवार को नूरसराय थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव के पास हादसे का शिकार हो गये. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार देने से एक भाई […]

भैयादूज का प्रसाद खाने जा रहे थे बहन के यहां

बिहारशरीफ/नूरसराय : भैयादूज का प्रसाद खाने के लिए बाइक पर सवार होकर बहन के यहां जा रहे दो भाई मंगलवार को नूरसराय थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव के पास हादसे का शिकार हो गये. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार देने से एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा भाई जख्मी हो गया.
अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयाव गांव निवासी राममणि प्रसाद के पुत्र हिमांशु मणि (15 वर्षीय) एवं सुधांशु मणि (25 वर्षीय) बाइक से अपनी बहन के घर चंडी थाने के बढ़ौना जा रहे थे. जैसे ही दोनों भाई नूरसराय के ककड़िया मोड़ के पास पहुंचे, एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने लगे. इसी दौरान नूरसराय की ओर से एक ट्रक आता दिखायी दिया.
ट्रक से बचने के दौरान उनकी बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. ट्रैक्टर चालक बाइक को बचाने के दौरान सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से हिमांशु मणि की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस हादसे में बड़ा भाई सुधांशु मणि गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलने पर नूरसराय थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. जख्मी सुधांशु मणि को इलाज के लिए जबकि मृत हिमांशु को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष
ट्रैक्टर-बाइक में हुई टक्कर…
शशि रंजन प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. बाइक को थाना ले जाया गया है. इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पर खाद लदी हुई थी. ट्रैक्टर को गड्ढे से बाहर निकाल कर थाना लाया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि अस्थावां के ओइयाव निवासी राजमणि के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. दोनों भाई पटना में रह कर पढ़ाई करते थे. इकलौती बहन होने के कारण भैयादूज के अवसर पर दोनों भाई प्रसाद खाने के लिए बहन के यहां जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
हादसे के बाद गड्ढे में पलटे ट्रैक्टर को बाहर निकालते लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें