उत्साह. ज्वेलरी व वाहनों के खरीदारों ने की अग्रिम बुकिंग
Advertisement
धनतेरस आज, बाजारों में रौनक
उत्साह. ज्वेलरी व वाहनों के खरीदारों ने की अग्रिम बुकिंग बरतन बाजारों में भी जबरदस्त तैयारी बिहारशरीफ : धनतेरस को ले जिले के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. इस मौके पर सोने चांदी के ज्वेलरी,बरतन,इलेक्ट्रिक उपकरण,बाइक,कार आदि खरीदने की परंपरा को लेकर इनसे जुड़े कारोबारियों द्वारा जबरदस्त तैयारी की गयी है. कई व्यवसाइयों द्वारा […]
बरतन बाजारों में भी जबरदस्त तैयारी
बिहारशरीफ : धनतेरस को ले जिले के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. इस मौके पर सोने चांदी के ज्वेलरी,बरतन,इलेक्ट्रिक उपकरण,बाइक,कार आदि खरीदने की परंपरा को लेकर इनसे जुड़े कारोबारियों द्वारा जबरदस्त तैयारी की गयी है. कई व्यवसाइयों द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए पूर्व से ही बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई थी.
इनमें शहर के ख्ताति प्राप्त ज्वेलर्स मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स में धनतेरस के मौके पर सोने तथा चांदी के आधुनिक रेंज उपलब्ध कराये जाने के कारण ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां इस वर्ष सोने के राजघराना डिजाइन के जेवर भी बेचे जा रहे हैं. बल्कि यहां तो ग्राहकों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से कलर टीवी,वाशिंग मशीन,स्कूटी आदि भी पुरस्कार स्वरूप दिये जा रहे हैं. शहर के विभिन्न दो पहिया तथा चार पहिया वाहन विक्रेताओं व इलेक्ट्रिक उपकरणों के व्यवसायियों द्वारा भी ग्राहकों को अग्रीम बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है. अग्रीम बुकिंग की सुविधा को लेकर ग्राहकों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है.
ग्राहक अपनी खरीदी जाने वाली वस्तुओं के लिए पूर्व से ही राशि जमा कर निश्चित हो चुके हैं. शुक्रवार को ऐसे ग्राहक सीधे अपनी मनपसंद वस्तु लेकर घर जायेंगे. इससे व्यवसायियों के साथ ग्राहकों को भी सुविधा हुई है.धनतेरस के मौके पर प्राय: गृहिणीयों द्वारा बरतन खरीदे जाते हैं. इसे ध्यान में रख कर चौक बाजार पुलपर सहित शहर के अन्य मोहलें में रिक्त बरतन दुकानों में कांसे, पीतल समेत स्टील के बरतनों की बड़ी रेंज जुटाई गई है.
शहर की प्रमुख सड़कों पर धनतेरस के मौके पर दर्जनों छोटी बड़ी बरतन दुकानें लगाये जाने की व्यवसाइयों द्वारा तैयारी की जा रही है. ऐसे छोटे व्यवसाई चौंकी अथवा खाट बिछा कर छोटे छोटे घरेलू बर्तन, पूजा में उपयोग होने वाले पीतल आदि के बरतन बेचते हैं.धनतेरस के मौके पर हर व्यक्ति कुछ न कुछ घरेलू वस्तु अवश्य खरीदते हैं.
कोई महंगी वस्तु नहीं तो चम्मल, कटोरी, गिलास तक भी खरीदे जाते हैं.
हालांकि धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदने की भी परंपरा रही है. दुकानदारों द्वारा नारियल के पत्तियों की झाड़ू के साथ भारी मात्रा में फूल के झाड़ू भी बेचे जा रहे हैं. फूल के झाड़ू तो कई ब्रॉड में उपलब्ध कराये गये है. धनतेरस को अधिकांश महिलाएं झाड़ू लेकर ही घर जाती है.
सोने-चांदी के होगी खरीदारी:-
कई लोग जो भारी भरकम सामान अथवा बरतन आदि नहीं खरीदना चाहते हैं. वैसे लोग सोने चांदी के सिक्के खरीद कर धनतेरस की रश्म पूरी करते हैं. हालांकि बाजारों में सोने चांदी के असली सिक्के की कोई गारंटी नहीं है. लेकिन ढलाई किये हुए सिक्के भी बड़ी संख्या में बिक रहे हैं. चांदी के सिक्के छह सौ रुपये में बिक रहे हैं. सोने के सिक्के बजन के अनुसार अलग अलग कीमतों में उपलब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement