बिहारशरीफ : विधिक सेवा सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जज जितेन्द्र कुमार के आदेशानुसार सचिव सह एडीजे राजेश कुमार पांडे के निर्देशन में दावा मामलों के अधिकाधिक निपटारे के लिए इंश्योरेंस अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर नीति निर्धारित की गयी. ये नीतियों 12 नवंबर को आयोजित की जा रही मेगा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तय की जा रही है. सचिव सह एडीजे के निर्देशन में की गयी.
बैठक में जिले में कार्यरत ओरिएंटल, यूनाइटेड, न्यू इंडिया तथा नेशनल इंश्योरेंस के प्रबंधकों नरेश दीक्षित,अरुण कुमार सिंह, एसएन शर्मा व अंजुम आलम ने भाग लेकर आवश्यक सुझाव दिया तथा सचिव सह एडीजे के निर्देशानुसार शीघ्र सूची निर्माण कर सूचना निर्गत की प्रक्रिया समयानुसार करने को आश्वस्त किया. क्लेम अधिवक्ताओं ज्वाला प्रसाद, पारसनाथ शर्मा, पवन कुमार, संजय वर्मा, मुश्तरी जबींव कुंदन कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद, रवि रमन, रविभूषण कुमार शर्मा, शंकर प्रसाद आदि ने भी आयोजन की सफलता के लिए अधिकाधिक निपटारे कर आयोजन को सफल बनाने के साथ पक्षकारों को भी सुलह समझौतों के द्वारा स्थायी समाधान के द्वारा न्याय दिलवाने को आश्वस्त किया.