21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अफसरों से जवाब:तलब

बिहारशरीफ : गुरुवार को हरदेव भवन में आंतरिक संसाधन की बैठक डीएम डॉ त्याग राजन की अध्यक्षता में की गयी. डीएम ने सभी विभागों के अघिकारियों को आदेश दिया कि कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें. लक्ष्य से पीछे रहने वाले जिला मत्स्य पदाधिकारी, सेल टैक्स अफसर से जवाब-तलब किया गया. साथ हर हाल […]

बिहारशरीफ : गुरुवार को हरदेव भवन में आंतरिक संसाधन की बैठक डीएम डॉ त्याग राजन की अध्यक्षता में की गयी. डीएम ने सभी विभागों के अघिकारियों को आदेश दिया कि कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें. लक्ष्य से पीछे रहने वाले जिला मत्स्य पदाधिकारी, सेल टैक्स अफसर से जवाब-तलब किया गया.

साथ हर हाल में लक्ष्य प्राप्त करने का आदेश दिया. सेल्स टैक्स अफसर को कहा गया लंबी दूरी से आने वाले वाहनों के सामानों की चेकिंग करें. जिला खनन पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि बालू खनन के लिए अधिकृत ठेकेदार को एग्रीमेट उल्लंधन से संबंधित नोटिस दें. डीएम ने सभी संबधित विभागों के अधिकारियों करे आदेश दिया कि सरकारी बड़े बकायेदारों से राजस्व की वसूली के लिए सर्टिफिकेट करने को कहा. सटिफिकेट केस की उपलब्धि पर निराश भी जाहिर की. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र नाथ, जिला निबंधन पदाधिकारी नीरज कुमार समेत संबंधित विभागों के अफसर मौजूद थे.

विभिन्न विभागों की वसूली अब तक
विभाग लक्ष्य लाख में वसूली
खनन 3469 695
सेल्स टैक्सेस 10451 2895
परिवहन 2548 1200
निबंधन 9144 4599
बचत कार्यालय 27000 10709
जलपथ 5.74 1.63
नगर निगम 874 375
मत्स्स 64 25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें