बिहारशरीफ : गुरुवार को हरदेव भवन में आंतरिक संसाधन की बैठक डीएम डॉ त्याग राजन की अध्यक्षता में की गयी. डीएम ने सभी विभागों के अघिकारियों को आदेश दिया कि कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें. लक्ष्य से पीछे रहने वाले जिला मत्स्य पदाधिकारी, सेल टैक्स अफसर से जवाब-तलब किया गया.
साथ हर हाल में लक्ष्य प्राप्त करने का आदेश दिया. सेल्स टैक्स अफसर को कहा गया लंबी दूरी से आने वाले वाहनों के सामानों की चेकिंग करें. जिला खनन पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि बालू खनन के लिए अधिकृत ठेकेदार को एग्रीमेट उल्लंधन से संबंधित नोटिस दें. डीएम ने सभी संबधित विभागों के अधिकारियों करे आदेश दिया कि सरकारी बड़े बकायेदारों से राजस्व की वसूली के लिए सर्टिफिकेट करने को कहा. सटिफिकेट केस की उपलब्धि पर निराश भी जाहिर की. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र नाथ, जिला निबंधन पदाधिकारी नीरज कुमार समेत संबंधित विभागों के अफसर मौजूद थे.