Advertisement
बस पलटी, एक की जान गयी
घटना. सड़क हादसे के शिकार बस में सवार कई यात्री हुए जख्मी इस्लामपुर से यात्रियों को लेकर रविवार की शाम में पटना की ओर जा रही थी. यात्रियों से खचाखच भरी बस जैसे ही एकंगरसराय से आगे हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. […]
घटना. सड़क हादसे के शिकार बस में सवार कई यात्री हुए जख्मी
इस्लामपुर से यात्रियों को लेकर रविवार की शाम में पटना की ओर जा रही थी. यात्रियों से खचाखच भरी बस जैसे ही एकंगरसराय से आगे हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.
हिलसा : दनियावां-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर रविवार को गुलनी गांव के पास यात्रियों को लेकर पटना की ओर जा रही यात्री बस असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिकों में भरती कराया गया है.
बताया जाता है कि विष्णु रथ बस संख्या बीआरवनपी/7389 इस्लामपुर से यात्रियों को लेकर रविवार की शाम में पटना की ओर जा रही थी. यात्रियों से खचाखच भरी बस जैसे ही एकंगरसराय से आगे हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक युवक के जेब से मिली एटीएम कार्ड से उसकी पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है.
मृतक युवक कहां का रहने वाला था, इसकी पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है. हस हादसे में चंडी थाना क्षेत्र के रुखाई गांव की संगीता देवी, हिलसा के कपसियावां गांव की धर्मशीला देवी, हिलसा बाजार के कमलेश मालाकार, रामडीह बिहटा पटना के मनोहर राय, लालधर राय सहित कई अन्य लोग जख्मी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही हिलसा के थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज कराने के लिए भेजने की व्यवस्था की.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामूली रूप से घायल लोग अपने घरों की ओर विभिन्नि वाहनों से रवाना हो गये हैं. कुछ घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. पुलिस ने मृतक युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घायलों को बस से बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement