21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 14 पुलिस अफसरों को किया सम्मानित

सितंबर माह के दौरान पुलिस अफसरों के कार्य को एसपी ने सराहा बिहारशरीफ : स्थानीय हरदेव भवन में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में सभी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. बैठक में एसपी ने जिले में क्राइम पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. एसपी […]

सितंबर माह के दौरान पुलिस अफसरों के कार्य को एसपी ने सराहा

बिहारशरीफ : स्थानीय हरदेव भवन में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में सभी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. बैठक में एसपी ने जिले में क्राइम पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने बताया कि सितंबर माह के दौरान 840 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी.
उन्होंने बताया कि सितंबर माह के दौरान पुलिस द्वारा कई प्रशंसनीय कार्य किये गये. इनमें सीसीए प्री के तहत 25 प्रस्ताव समर्पित किया गया. 15 अपहृत युवतियों की बरामदगी की गयी. तीन अवैध देसी कट्टा एवं पांच कारतूस बरामद किये गये. चोरी की पांच बाइक एवं एक मूर्ति बरामद किया गया. इस दौरान 723.86 लीटर विदेशी, देशी शराब, 135 लीटर अर्ध निर्मित शराब एवं 105 लीटर छोवा एवं मीठा का घोल भी बरामद हुआ.
एसपी ने बताया कि इस दौरान 970 ग्राम गांजा, नकद 25 सौ रुपये, 671 वाहनों से कुल 12,10,692 रुपये फाइन के रूप में वसूले गये. कांडों का त्वरित विचारण कराकर 14 अभियुक्तों को सजा दिलायी गयी और त्वरित विचारण पर 10 कांडों को लाया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सितंबर माह के दौरान कुछ पुलिस पदाधिकारियों के कार्य सराहनीय रहे हैं.
इनमें पुनि विनोद कुमार एवं पुनि ओम प्रकाश अरुण को एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया. पुनि मदन प्रसाद सिंह, पुनि अशोक कुमार द्वितीय एवं पुनि विनय कुमार को भी एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा पुअनि राकेश कुमार, पुअनि हृदया प्रसाद एवं पुअनि कृष्णदेव राय को पांच -पांच सौ रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया.
पुअनि आशुतोष कुमार, पुअनि उपेन्द्र प्रसाद एवं पुअनि नवीन किशोर पांडेय को कांडों के बेहतर निष्पादन के लिए एक-एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा पुअनि राज कुमार पासवान, पुअनि संतोष कुमार एवं पुअनि अर्जुन राम को कांडों के बेहतर तरीके से निष्पादन के लिए एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें