25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अितथिशाला में सीएम का जोरदार स्वागत

राजगीर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्थानीय अतिथिशाला में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ गुलदस्ता व बुके देकर उनका स्वागत किया. अभिनंदन स्वीकार करने के बाद सीएम अपने कमरे में गये. इससे पहले स्थानीय अधिकारियों से उन्हें लिफ्ट से ऊपर कमरे में प्रस्थान करने का निवेदन किया. परंतु वो सीढ़ी से ही […]

राजगीर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्थानीय अतिथिशाला में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ गुलदस्ता व बुके देकर उनका स्वागत किया. अभिनंदन स्वीकार करने के बाद सीएम अपने कमरे में गये. इससे पहले स्थानीय अधिकारियों से उन्हें लिफ्ट से ऊपर कमरे में प्रस्थान करने का निवेदन किया. परंतु वो सीढ़ी से ही ऊपर गये. वहीं उनके स्वागत में जिला प्रशासन के द्वारा बीएमपी वन पटना पुलिस के जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए तैनात किया गया था.

लेकिन प्रावधान के अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर का निर्धारित समय से सीएम के नहीं पहुंच पाने से यह प्रक्रिया रद्द कर दी गयी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, केसी त्यागी, सांसद रामनाथ ठाकुर, जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भाई बिरेन्द्र सिंह, नगर संगठन मंत्री मनोज कुमार तांती, मुन्ना सिद्धीकी, मखदूम कुंड के सचिव मो. अफताब आलम, जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम, आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष, एसडीओ राजगीर लाल ज्यातिनाथ सहादेव, डीएसपी राजगीर संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परिसदन में थोड़ी देर आराम फरमाने के बाद सीधे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल पहुंचे जहां होने वाले जदयू के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी का जायजा लिया और कुछ आवश्यक निर्देश दिये. उनके साथ-साथ घुम रहे स्थानीय कार्यकर्ताओं को देख कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गये. उन्होंने सीधे कार्यकर्ताओं को दो-दो टूक में कहा कि जो-जो काम आपलोगों को मिला है, उसमें अपनी सहभागिता दिखायें ना कि वे लोग उनके साथ पीछे-पीछे घूमें. मुख्यमंत्री श्री कुमार कन्वेंशन हॉल के निरीक्षण के बाद राजगीर के ब्रह्मकुंड में स्नान करने के लिए पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें