राजगीर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्थानीय अतिथिशाला में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ गुलदस्ता व बुके देकर उनका स्वागत किया. अभिनंदन स्वीकार करने के बाद सीएम अपने कमरे में गये. इससे पहले स्थानीय अधिकारियों से उन्हें लिफ्ट से ऊपर कमरे में प्रस्थान करने का निवेदन किया. परंतु वो सीढ़ी से ही ऊपर गये. वहीं उनके स्वागत में जिला प्रशासन के द्वारा बीएमपी वन पटना पुलिस के जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए तैनात किया गया था.
लेकिन प्रावधान के अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर का निर्धारित समय से सीएम के नहीं पहुंच पाने से यह प्रक्रिया रद्द कर दी गयी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, केसी त्यागी, सांसद रामनाथ ठाकुर, जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भाई बिरेन्द्र सिंह, नगर संगठन मंत्री मनोज कुमार तांती, मुन्ना सिद्धीकी, मखदूम कुंड के सचिव मो. अफताब आलम, जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम, आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष, एसडीओ राजगीर लाल ज्यातिनाथ सहादेव, डीएसपी राजगीर संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.