परबलपुर (नालंदा) : आदर्श मध्य विद्यालय परबलपुर के प्रभारी एचएम राजधीर कुमार आर्य को जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश से निलंबन मुक्त कर दिया गया है. कार्यालय द्वारा उन्हें निलंबित कर विभागीय काईवाई के अधीन किया गया था. जिसे जांच प्रतिवेदन के समीक्षा के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा के आदेश पर निलंबन से मुक्त करते हुए विभागीय कार्रवाई समाप्त करने का आदेश दिया गया है.
बताया जाता है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम नालंदा ने तीन मई 2016 को औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों की उपस्थिति पंजी के अनुसार बच्चे कम पाये जाने, चावल व सरकारी राशि का दुरुपयोग किये जाने कार्रवाई हुई थी.