14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण

बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. बिना सूचना के गायब रहने वाले लोगों को चिंहित करने के लिए औचक निरीक्षण शुरू कर दिया गया है. इस दौरान यदि ड्यूटी से बिना सूचना के गायब पाये गये तो निश्चित रूप से कार्रवाई […]

बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. बिना सूचना के गायब रहने वाले लोगों को चिंहित करने के लिए औचक निरीक्षण शुरू कर दिया गया है. इस दौरान यदि ड्यूटी से बिना सूचना के गायब पाये गये तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जद में आ जाएंगे. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने नालंदा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सा पदाधिकारी समेत दो लोगों को ड्यूटी से बिना सूचना के गायब पाये हैं. उक्त दोनों से सीएस ने इस बाबत स्पष्टीकरण पूछा है. इसका जवाब शीघ्र देने को कहा गया है.

निरीक्षण में गायब मिले थे डॉक्टर व एएनएम
नालंदा एपीएचसी का सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि चार सितंबर 2016 को संध्या में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जैनेन्द्र कुमार पिछले 30 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक ड्यूटी से बिना सूचना के गायब पाये गये. उन्होंने इस मामले को अतिगंभीरता पूर्वक लेते हुए डॉ. कुमार से इस बाबत जवाब तलब किया है.
साथ ही उनके अनुपस्थित अवधि का वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ उनसे कहा गया है कि स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र दें. यदि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया तो अग्रतर कार्रवाई भी की जाएगी. सीएस डॉ. सिंह ने बताया कि इसी प्रकार अस्पताल की एक एएनएम आरती कुमारी भी ड्यूटी से अनुपस्थित थी. एएनएम चार अक्टूबर को बिना सूचना के गायब थी. एएनएम से भी इस बाबत जवाब तलब किया गया है. एएनएम के अनुपस्थित दिन के वेतन रोक दी गयी है.
स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र देने को कहा गया है.
ससमय डॉक्टरों व कर्मियों की उपस्थिति करें सुनिश्चित
सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिया है कि डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित करें. इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाय. साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता बराबर व्यवस्थित रखें.ताकी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों का सुलभ तरीके इलाज किया जा सके और उसे दवा उपलब्ध करायी जा सके.सीएस डॉ. सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हिदायत दी है कि मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान की जाय.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेडियोलॉजिस्ट के नहीं रहने से अल्ट्रासाउंड की सेवा अस्पताल में बाधित है. इसकी सूचना विभाग के वरीय अधिकारी को दी गयी है. रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना होने के बाद ही मरीजों को इसकी सेवा पुन: मिल पाएगी.
डॉ शैलेन्द्र कुमार,उपाधीक्षक,सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें