जहरीली गैस से बेहोश विजय मांझी सदर अस्पताल में इलाज कराते हुए.
Advertisement
कछुआ पकड़ने कुएं में गये युवक की मौत
जहरीली गैस से बेहोश विजय मांझी सदर अस्पताल में इलाज कराते हुए. कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका बचाने गया युवक भी हुआ बेहोश, गंभीर बिहारशरीफ/सिलाव : नालंदा थाना क्षेत्र के मेहंदीनगर गांव में बुधवार को कुएं में जाकर कछुआ पकड़ना दो युवकों को महंगा पड़ गया. कुएं में जहरीली गैस होने के कारण […]
कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका
बचाने गया युवक भी हुआ बेहोश, गंभीर
बिहारशरीफ/सिलाव : नालंदा थाना क्षेत्र के मेहंदीनगर गांव में बुधवार को कुएं में जाकर कछुआ पकड़ना दो युवकों को महंगा पड़ गया. कुएं में जहरीली गैस होने के कारण जहां एक युवक की मौत हो गयी. वहीं उसे बचाने के लिए कुएं में उतरा दूसरा युवक जिंदगी और मौत से सदर अस्पताल बिहारशरीफ में जूझ रहा है. बताया जाता है कि मेहंदीनगर गांव निवासी 18 वर्षीय सोल्जर मांझी एवं 48 वर्षीय विजय मांझी कछुआ पकड़ने के लिए गांव से थोड़ी दूर एक कुएं पर गया था.
कुएं में कछुआ देखकर सोल्जर मांझी कुएं में उतरा, जबकि विजय मांझी कुएं के मुड़ेर के पास खड़ा होकर देख रहा था. सोल्जर मांझी जब कुएं में नीचे उतरा तो जहरीली गैस होने की वजह से परेशान होने लगा. थोड़ी देर बाद ही सोल्जर मांझी बेहोश होकर कुएं में गिर पड़ा. कुएं के मुड़ेर पर खड़ा होकर देख रहा विजय मांझी भी उसे बचाने के लिए कुएं में प्रवेश कर गया. इसके बाद विजय मांझी भी बेहोश हो गया. यह देख आस पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
हल्ला सुनकर ग्रामीण वहां जुटे और दोनों को कुएं से बाहर निकाला. इस हादसे में सोल्जर मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बेहोश विजय मांझी की चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है. नालंदा के थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि बेहोश विजय मांझी की हालत भी नाजुक है. जबकि सोल्जर मांझी की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement