दस सैंपल शहर के व एक सिलाव का
एलाइजा जांच के लिए भेजा गया पटना
बिहारशरीफ : जिले में डेंगू का डंक अभी भी जारी है. डेंगू लोगों को डंक मारने में लगा है. डेंगू के डंक मारने से जिले के 11 लोग इसकी चपेट में आकर बीमार हो गये हैं. डेंगू के इन संदिग्ध मरीजों के ब्लड के सैंपल एलाइजा जांच के लिए संग्रह कर नालंदा मेडिकल कॉलेज,पटना भेजा गया है.
इस संबंध में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने बताया कि 11 संदिग्ध मरीजों में से दस शहर के हैं. सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र नीमगंज व सालूगंज मोहल्लों से दस सैंपल लिए गये हैं.
इसके अलावा सिलाव के कड़ाह गांव से डेंगू के एक संदिग्ध मरीज का सैंपल लिया गया है.
उन्होंने बताया कि उक्त सभी सैंपल को जांच के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज,पटना के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजा गया है.
वहां से एलाइजा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू कंफर्म कहा जा सकता है. सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में अभी मात्र दो मरीज भरती हैं. जिसका इलाज किया जा रहा है.