अरियरी के कमल बिगहा स्कूल का मामला
Advertisement
बिना चखे परोसा गया था एमडीएम
अरियरी के कमल बिगहा स्कूल का मामला अरियरी : प्रखंड क्षेत्र के कमलबीघा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का एमडीएम खाने के बाद बीमार पड़ने के कारण शिक्षकों द्वारा खाना को नहीं चखना बताया जा रहा है. पीड़ित छात्रों के अभिभावकों की मानें तो रसोइयों द्वारा खाना बनाने के बाद विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बिना […]
अरियरी : प्रखंड क्षेत्र के कमलबीघा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का एमडीएम खाने के बाद बीमार पड़ने के कारण शिक्षकों द्वारा खाना को नहीं चखना बताया जा रहा है. पीड़ित छात्रों के अभिभावकों की मानें तो रसोइयों द्वारा खाना बनाने के बाद विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बिना चखे बच्चों के बीच भोजन परोस दिया गया.
परिणाम स्वरूप उक्त मध्याह्न भोजन खाने के बाद लगभग आधा दर्जन बच्चे बीमार पड़ गये, जिससे आक्रोशित विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने मंगलवार के दिन विद्यालय में मध्याह्न भोजन का बहिष्कार किया ही साथ ही उक्त विद्यालय में शिक्षण कार्यों का बहिष्कार करते हुए जम कर हंगामा मचाया. तत्पश्चात आक्रोशित अभिभावकों ने स्थानीय ओपी में विद्यालय प्रशासन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी है.
गौरतलब हो कि सोमवार के दिन उक्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रसोइया द्वारा अधपका व खराब खाना बनाया गया था, जिस पर ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक बिना चखे ही बीच खाना परोस दिया, जिसे खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ गये.
यहां बताना जरूरी है कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद छात्र सूरज, सचिन,सोनू,सत्येंद्र,विक्की,शुभम,सिमरन,अल्पना,श्वेता सहित दर्जनों छात्र बीमार पड़ गये थे. जिस पर पीड़ित छात्र के अभिभावक रतन प्रसाद,ब्रह्मानंद प्रसाद,संजय प्रसाद, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना खाना चखे ही बच्चों के बीच परोस दिया गया.
और मध्याह्न भोजन आये दिन मेनू के अनुसार नहीं बनाया जाता हे. हालांकि विद्यालय प्रशासन द्वारा सोमवार के दिन खाना में गड़बड़ी की बात स्वीकार की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement