Advertisement
निर्जला उपवास रख माताओं ने की पुत्रों की दीर्घायु की कामना
बिहारशरीफ. पुत्रों की दीर्घायु की कामना के साथ माताओं ने शुक्रवार को जिउतिया व्रत को धारण किया. इसके पूर्व गुरुवार को ही माताओं ने नहाय-खाय की रश्म को पूरा किया था. व्रत के लिए व्रतियों द्वारा पवित्र नदी-तालाबों में स्नान कर मिट्टी से राजा जीवमूतवाहन सहित चिल्होरिन तथा सियारिन की मूर्ति बनाकर चौकी पर स्थापित […]
बिहारशरीफ. पुत्रों की दीर्घायु की कामना के साथ माताओं ने शुक्रवार को जिउतिया व्रत को धारण किया. इसके पूर्व गुरुवार को ही माताओं ने नहाय-खाय की रश्म को पूरा किया था. व्रत के लिए व्रतियों द्वारा पवित्र नदी-तालाबों में स्नान कर मिट्टी से राजा जीवमूतवाहन सहित चिल्होरिन तथा सियारिन की मूर्ति बनाकर चौकी पर स्थापित की गई.
शाम ढ़लते ही घरों में जिउतिया पूजन का गीत गूंज उठा. स्थानीय लोक गीतों,धार्मिक गीतों तथा चिल्हो सियारिन व्रत की कथा भी सुनी. इस संबंध में पं. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सतयुग में एक माता के पुत्र की गरूड़ के रक्षा के लिए राजा जीवमूतवाहन ने अपना शरीर खाने के लिए गरूड़ को अर्पित कर दिया था. राजा जीवमूतवाहन के साथ महिला के मृत पुत्र को भी जीवनदान दिया था. तभी से यह व्रत जिवितपुत्रिका व्रत अर्थात जिउतिया व्रत के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि गरूड़देव ने वरदान दिया था कि जो कोई माता राजा जीवमूतवाहन की पूजा आश्विन कृष्णपक्ष अष्टमी को करेगी, उनके पुत्रों की अकाल मृत्यु से रक्षा होगी. इस व्रत को खैर जितिया भी कहा जाता है.
जिउतिया व्रत के पारण की तैयारी:
शुक्रवार को जिवितपुत्रिका व्रत तथा शनिवार को व्रत का पारण किया जायेगा. व्रत के साथ घरों में व्रत के पारण की भी तैयारी चल रही है. व्रत के पारण में प्रयुक्त होने वाले कुशी केराव, नोनियां साग, झींगनी, पोप की पतियां, कंदा आदि की बाजारों में भारी मांग है. इनके विक्रेताओं द्वारा भी इन जरूरी सामाग्रियों को काफी मात्रा में उपलब्ध कराया गया है.
हालांकि बाजारों में उपलब्धता के बावजूद पोय की पतियां,कंदा आदि मनमानी कीमतों पर बेची जाने से व्रतियों को अवश्य परेशानी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement