27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पानी में डूबने से तीन की मौत

अलग-अलग हादसों में हुईं मौत की घटनाएं बिहारशरीफ. जिले में अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र के निरिया हुड़ारी गांव में पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से उसी गांव निवासी सुनील कुमार के पांच वर्षीय पुत्र रितिक राज की मौत […]

अलग-अलग हादसों में हुईं मौत की घटनाएं
बिहारशरीफ. जिले में अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र के निरिया हुड़ारी गांव में पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से उसी गांव निवासी सुनील कुमार के पांच वर्षीय पुत्र रितिक राज की मौत हो गयी.
अंधेरे के कारण घर के पास स्थित पानी से भरे गड्ढे में रितिक राज लुढ़क गया. इस हादसे का पता किसी को नहीं चल सका. घर में रितिक को न देख परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो बालक का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला. दूसरी घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र के अजीमाबाद में हुई. खैराचमन निवासी निसार मंसूरी दो दिन पूर्व मौलानडीह जा रहा था. रास्ते में अजीमाबाद के निकट पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण गिर गया. जिसके कारण वह पानी में डूब गया. इस हादसे की जानकारी किसी को नहीं हो सकी. शुक्रवार को निसार मंसूरी का शव गड्ढे से बरामद किया गया.
तीसरा हादसा नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव के मिल्की खंधे में हुआ, जहां कुएं में गिर जाने से 55 वर्षीय वर्षीय अशोक प्रसाद की मौत हो गयी. अशोक कुएं में लगे मोटर को खोलने के लिए कुएं में उतर रहा था. इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गया. कुएं में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने अशोक के शव को जंजीर के माध्यम से कुएं से बाहर निकाला. सिलाव. छबिलापुर थाना क्षेत्र के खैरा चमन गांव के एक युवक का शव दो दिन बाद पानी से निकाला गया. छबिलापुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि दो दिन पूर्व खप्तरा चमन निवासी मंसूरी मौलाना डीह जा रहा था.
बीच रासते में अजीमाबाद के निकट पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसल कर गिर जाने के कारण वह डूब गया, जिसके बारे में जानकारी किसी को नहीं हुई. गुरुवार की शाम निसार मंसूरी की मृत शरीर को गड्ढे से बरामद किया गया, जिसको पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें