सिलाव : सिलाव के नवनिर्मित नगर पंचायत भवन में बुधवार को प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कारी देवी की अध्यक्षता में की गयी, जिससे सभी विभाग के पदाधिकारियों को भी उपस्थित होना था, लेकिन दो-चार विभाग को छोड़ सभी पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. इस मामले में जब क्षेत्रीय विधायक रवि ज्योति […]
सिलाव : सिलाव के नवनिर्मित नगर पंचायत भवन में बुधवार को प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कारी देवी की अध्यक्षता में की गयी, जिससे सभी विभाग के पदाधिकारियों को भी उपस्थित होना था, लेकिन दो-चार विभाग को छोड़ सभी पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. इस मामले में जब क्षेत्रीय विधायक रवि ज्योति के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सभी विभाग के पदाधिकारी को लिखित सूचना भिजवा दिया हूं.
इन बातों को सुन कर विधायक ने कहा कि जो भी पदाधिकारी बैठक में नहीं आये हैं .
उन पर कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को आवेदन देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. विधायक ने बीडीओ अलख निरंजन से प्रखंड में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करने को कहा गया. पदाधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर बीडीओ को जमकर फटकार लगायी. कहा कि यह पहला प्रखंड है जहां की व्यवस्था इतनी खराब है.
इस पर कई जनप्रतिनिधि ने भी प्रखंड में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला उठाया. इस बैठक में शिक्षा विभाग के कोई भी पदाधिकारी ने भाग नहीं लिया. जबकि इस प्रखंड के कई जनप्रतिनिधियों ने नकली शिक्षक होने की शिकायत विधायक से किया. विधायक जब प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के बारे में जानकारी मांगा तब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आज तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किसी भी बैठक में शामिल नहीं होती है. इस बैठक में आयी हुई आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका से पूछा गया कि आपकी क्या-क्या समस्या है. उन्होंने पर्यवेक्षक को कहा कि काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश शर्मा से डीजल अनुदान एवं बोरिंग की जानकारी ली तथा कहा कि प्रखंड के अंतर्गत आहर, पैन का सूची बनाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य केंद्र से आये प्रभारी डॉ. अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि पूरे प्रखंड में कुल 20 उपकेंद्र है. पीएचसी में डॉक्टर की संख्या की कमी के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यहां दवा की कोई कमी नहीं है पर संसाधनों का घोर अीााव है. बीडीओ से इंदिरा आवास एवं शौचालय के बारे में भी जानकारी लिया. इस पर बीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय तक 118 लाभार्थी को शौचालय मुहैया मनरेगा के माध्यम से करायी गयी है. इस बैठक में सिलाव उत्तरी जिला परिषद् सदस्य सुनील कुमार, प्रखंड प्रमुख कारी देवी, उपप्रमुख चंद्रवाती, पंचायत समिति रेणु देवी, मुखिया नीतू देवी, वीरेंद्र कुमार, झुना देवी, आशा देवी, मंजू देवी, ममता कुमारी मुखिया सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.