उपेक्षा . बकरा गांव के लोगों ने सांसद को गिनायीं समस्याएं
Advertisement
सड़क खराब, नाराजगी
उपेक्षा . बकरा गांव के लोगों ने सांसद को गिनायीं समस्याएं सांसद ने जर्जर सड़क व पानी निकास की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गिरियक (नालंदा) : गिरियक प्रखंड के बकरा गांव की पुरानी सड़क की स्थिति काफी खराब होने एवं पानी का समुचित निकास नहीं होने के चलते गांव के लोग नारकीय […]
सांसद ने जर्जर सड़क व पानी निकास की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया
गिरियक (नालंदा) : गिरियक प्रखंड के बकरा गांव की पुरानी सड़क की स्थिति काफी खराब होने एवं पानी का समुचित निकास नहीं होने के चलते गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. साथ ही यहां सड़क एवं पानी निकास के नाम पर आज तक कोई काम नहीं हो सका, जिससे यहां के ग्रामीण काफी नाराज है. मंगलवार को नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, राजगीर
अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योति नाथ साहदेव, राजगीर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार जब स्व. नवल किशोर प्रसाद की पीड़ित पत्नी बच्ची देवी को आपदा प्रबंधन कोष से सहायता राशि वितरण के बाद गांव का हाल-चार सांसद ने जानना चाहा तो ग्रामीणों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी. सांसद श्री कुमार ने कहा कि मुखिया के फंड में नाली एवं गली के निर्माण के लिए 72 लाख रुपया सरकार ने आवंटित किया है. इस पर ग्रामीणों ने सांसद फंड से बनाने का आग्रह किया है.
ग्रामीणों की भीड़ जुटती गयी और सबों ने एक स्वर से सांसद से यह कहते हुए घेर लिया कि फंड कहीं से हो, इस नारकीय जिंदगी जी रहे बकरा गांव के लोगों का उद्धार करना आपका भी फर्ज बनता है. सांसद श्री कुमार ने इसके लिए पीडब्लूडी के एक्जीक्युटिव इंजीनियर को तत्काल बुलाया और जर्जर सड़क को ठीक करने का उपाय जाना. इस पर इंजीनियर ने कहा कि अब यह रोड नेशनल हाइवे को सौंप दिया गया है.
सांसद श्री कुमार ने पुन: नेशनल हाइवे के इंजीनियर से बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त सड़क सरकार को सौंप दिया गया है. फिलहाल सांसद ने नेशनल हाइवे के कार्यपालक अभियंता को इस पर पहल करने को कहा ताकि बकरा गांव के जर्जर सड़क एवं पानी निकास की व्यवस्था पर ठोस कदम उठाया जा सके. बहरहाल सांसद ने ग्रामीणों को जर्जर सड़क एवं पानी निकास की समुचित व्यवस्था को अविलंब दूर करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने सांसद को गांव की गलियों एवं जर्जर सड़क को दिखाते हुए इसी ठीक करने का बार-बार आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement