Advertisement
शराब बरामदगी में फंसे अंतिम आरोपित को भी जमानत
बिहारशरीफ : शराब बरामदगी के काउंटर केस में फंसे उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार समेत अन्य सभी को जमानत मिल चुकी है. हरनौत थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष के घर से शराब बरामदगी मामले में काउंटर केस के पर्यवेक्षण के तहत उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार, पूर्व मुखिया सुविन्द्र सिंह, महेन्द्र […]
बिहारशरीफ : शराब बरामदगी के काउंटर केस में फंसे उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार समेत अन्य सभी को जमानत मिल चुकी है. हरनौत थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष के घर से शराब बरामदगी मामले में काउंटर केस के पर्यवेक्षण के तहत उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार, पूर्व मुखिया सुविन्द्र सिंह, महेन्द्र प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद व विनोद चौरसिया को आरोपित बनना पड़ा था. इनाम के बदले उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार व सुविन्द्र सिंह को जेल की हवा खानी पड़ी थी. कोर्ट ने एसीजेएम रेशमा वर्मा कोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी पर पूर्व में कोर्ट प्रभारी सीजेएम अशोक कुमार सिंह ने दीपक,सुविन्द्र,महेन्द्र,सिद्धेश्वर की जमानत अर्जी स्वीकार की थी.
अंतिम विनोद चौरसिया की दाखिल जमानत अर्जी भी मंजूर की गयी़ दीपक कुमार व सविन्द्र को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. जबकि अन्य तीन ने कोर्ट में सरेंडर के बाद जमानत ली. सभी जमानत अर्जी पर शैलेंद्र कुमार ने बहस व मुकदमे के मुख्य बिंदुओं को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement