शिक्षक दिवस के दिन हुए जालसाज के शिकार
Advertisement
सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से बैंक कर्मी ने उड़ाये 71 हजार रुपये
शिक्षक दिवस के दिन हुए जालसाज के शिकार हंगामा करने के बाद कर्मी ने लौटायी राशि इलाहाबाद बैंक शाखा हिलसा का मामला हिलसा : शिक्षक दिवस के दिन पूरे देश में जहां शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा था. वहीं इलाहाबाद बैंक हिलसा शाखा के बैंक कर्मी द्वारा एक रिटायर्ड शिक्षक के साथ धोखधड़ी कर […]
हंगामा करने के बाद कर्मी ने लौटायी राशि
इलाहाबाद बैंक शाखा हिलसा का मामला
हिलसा : शिक्षक दिवस के दिन पूरे देश में जहां शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा था. वहीं इलाहाबाद बैंक हिलसा शाखा के बैंक कर्मी द्वारा एक रिटायर्ड शिक्षक के साथ धोखधड़ी कर उनके खाते से 71 हजार रुपये उड़ा लिया गया. शिक्षक व उनके परिजनों द्वारा बैंक परिसर में काफी हंगामा करने के बाद पीडि़त शिक्षक के खाते पर रुपये मैनेजर के द्वारा डाला गया. बताया जाता है कि बीते पांच सितंबर यानि शिक्षक दिवस के दिन शहर के पटेल नगर निवासी सेवानिवृत शिक्षक जगदीश प्रसाद इलाहाबाद बैंक शाखा हिलसा में आधार कार्ड जमा करने व पैसा निकासी करने के लिए शिक्षक द्वारा हस्ताक्षर किया हुए
सादा चेक एवं पासबुक लेकर बैंक मैनेजर के पास गये और शिक्षक ने आधार कार्ड से खाता जोड़ने एवं पैसा निकासी करने की बात मैनेजर से कहें. मैनेजर ने आधार कार्ड का औरीजनल कार्ड लाने की बात कहते हुए पासबुक व अन्य कागजात शिक्षक को लौटा दिये. शिक्षक ने पासबुक में रखे हस्ताक्षर किया हुआ चेक गायब देख मैनेजर से पूछे. इसके साथ एक चेक था जो नहीं है. मैनेजर ने कड़ाके आवाज में बोले नहीं है तो हम क्या करें कही देखिये. रास्ते में गिरा होगा. मैनेजर की बात सुन शिक्षक संकोच में पड़ गये और वह घर वापस आकर आधार कार्ड ऑरिजनल लेकर पुन: मैनेजर के पास जमा कर दूसरे चेक के माध्यम से 1000 रुपये कि निकासी कर शिक्षक वापस लौट गये. परंतु चेक गायब होने कि चिंता शिक्षक को सता रहा था कि कहीं खाते से कोई पैसा निकासी न कर ले. शिक्षक ने छह सितंबर को अपने पासबुक का अपटूडेड कराने के लिए बैंक गये तो मैनेजर ने बताया कि आपके खाते में महज 600 रुपये बच रहा है. पांच अगस्त को खाते से 72 हजार रुपये की निकासी हो चुका है. सुनते ही शिक्षक के होश उड़ गये. कहा हमने तो सिर्फ एक हजार रुपये निकासी किया हूं. बाकि पैसे किसने निकाला. उसका डिटेल दे तो मैनेजर द्वारा डिटेल टाल मटोल करते हुए नहीं बता पाये. शिक्षक वापस घर आकर अपने पुत्र को बताया. उसके बाद जब शिक्षक व उनके परिजन बैंक परिसर में जाकर बैंक मैनेजर से रुपये निकासी में उपयोग किये गये चेक का रिोक्स की मांग किया तो मैनेजर देने में आनाकानी करने लगे और बोले शांत रहिए प्रयास कर रहा हूं. आपके खाते में पैसा लौटाने का प्रयास किया जा रहा है. चेक के जिरोक्स पाने के लिए आपको आवेदन देना होगा. पीडि़त शिक्षक द्वारा जब आवेदन लिखना शुरू ही किया तो मैनेजर बोले आपने खाते में रुपया लौटा दिया गया है. आप लोग शांत रहे. पीडि़त ग्राहकों ने कहा कि बैंक मैनेजर की मिलीभगत से ग्राहक के खाते से रुपये की निकासी की जाती है. जिसका शिकार दिन प्रति दिन खाताधारी हो रहे हैं. इस घटना के बाद बैंक से भी विश्वास उठने लगा है. इस मामले में इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक एसपी सिंह से पूछे जाने पर बताया कि सेवानिवृत शिक्षक का हस्ताक्षर किया हुए सादा चेक किसी चालु खाताधारी को हाथ लगा था और उसके द्वारा रुपये निकासी किया गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद उक्त एकाउंट होल्डर से संपर्क कर पुन: पैसा वापसी खाते में लौटा दिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement