हर्षोल्लास से मनाया जा रहा दस दिवसीय गणेशोत्सव
Advertisement
समृद्धि के लिए भगवान गणेश का पूजन करें
हर्षोल्लास से मनाया जा रहा दस दिवसीय गणेशोत्सव बिहारशरीफ : जिले में गणेशपूजा का उत्साह दिनों दिन बढ़ते जा रहा है. सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं द्वारा लगातार सजावट, लाइटिंग तथा लाउडस्पीकर, साउंड बॉक्स आदि लगाकर पंडालों को सुसज्जित किया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग इन पूजा पंडालों में दर्शन पूजन आदि को […]
बिहारशरीफ : जिले में गणेशपूजा का उत्साह दिनों दिन बढ़ते जा रहा है. सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं द्वारा लगातार सजावट, लाइटिंग तथा लाउडस्पीकर, साउंड बॉक्स आदि लगाकर पंडालों को सुसज्जित किया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग इन पूजा पंडालों में दर्शन पूजन आदि को पहुंच रहे हैं. संध्या वेला की आरती में सर्वाधिक श्रद्धालू भाग लेते है. बड़ी संख्या में महिला -पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा पूजा पंडालों में नियमित रूप से भजन कीर्तन भी किया जा रहा है. लाउडस्पीकरों से बजने वाले धार्मिक गीतों तथा भजन कीर्तनों से पूजा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
इस वर्ष भी पूजा पंडालों में पूरे ग्यारह दिनों तक भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित रहेंगी. 15 सितंबर को अनंत चतुर्दशी व्रत रहने के कारण 16 सितंबर भाद्रपद की पूर्णिमा को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. इस अवसर पर जिले के कई गांवों तथा प्रखंडों में मेले का भी आयोजन किया जाता है.
कई स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटक का भी आयोजन किया जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेशोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. जिला मुख्यालय बिहारशरीफ तथा सोहसराय में भी गणेश प्रतिमा विसर्जन के मौके पर जबरदस्त मेले का आयोजन किया जाता है. कई पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन के लिए झारखंड तथा बंगाल के तीर्थस्थलों पर भी ले जाया जाता है. अधिकांश पूजा पंडालों में जोरदार तैयारियां चल रही है.
सुख-समृद्धि के लिए करें गणेश पूजन:
वैसे तो हर धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत गणेश पूजन से करने की प्राचीन परंपरा रही है. लेकिन सुख समृद्धि की चाह रखने वाले लोग गणेश पूजन कर भगवान गणेश का अनुग्रह प्राप्त कर सकते हैं. इस संबंध में पं. गोपाल कृष्ण पांडेय ने कहा कि भगवान गणेश ऋद्धि सिद्धी के दाता हैं. इसके आशीष से भक्त व श्रद्धालुओं को वैभवपूर्ण जीवन की प्राप्ति होती है. भगवान गणेश का नित्य सोडषोपचार कर पूजन अर्चन करना चाहिए. भगवान गणेश के पूजन में घृत, कपूर, दूब घास, जनेऊ, अक्षत, चंदन, कुमकुम आदि का अवश्य प्रयोग करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement