बीइओ ने ग्रामीणों के सहयोग से तोड़ा ताला
Advertisement
पूर्व एचएम ने की स्कूल में तालाबंदी
बीइओ ने ग्रामीणों के सहयोग से तोड़ा ताला नये प्रभारी ने लगाया था छेड़खानी का आरोप बरामदे में पढ़ रहे थे बच्चे अस्थावां : विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन जब इसी मंदिर के पुजारी का नैतिक पतन होता है तो पुजारी के साथ-साथ समाज कलंकित हो जाता है. मामला अस्थावां प्रखंड […]
नये प्रभारी ने लगाया था छेड़खानी का आरोप
बरामदे में पढ़ रहे थे बच्चे
अस्थावां : विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन जब इसी मंदिर के पुजारी का नैतिक पतन होता है तो पुजारी के साथ-साथ समाज कलंकित हो जाता है.
मामला अस्थावां प्रखंड के रहमानपुर मिडिल स्कूल का है. जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन सिंह उर्फ वीरमणि कुमार ने अपने ही सहकर्मी शिक्षिका को छेड़छाड़ कर इतना परेशान कर दिया कि मजबूरी में उन्हें मामले को उच्चाधिकारियों के पास ले जाना पड़ा. इतना ही नहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा रोज-रोज की छेड़छाड़ से परेशान सहायक शिक्षिका ने पति तथा ग्रामीणों को भी इस बात की जानकारी दी. शिक्षिका के पति तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सिंह की पत्नी व ससुर एवं ग्रामीणों के सहयोग से उक्त प्रभारी से भविष्य में
छेड़छाड़ नहीं करने तथा अपना आचरण सुधारने का शपथ पत्र लिखवाया गया. शपथ पत्र प्रभारी के साथ -साथ उनकी पत्नी और ससुर एवं कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी कराये गये हैं. एसे में उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक का व्यवहार से स्कूल का पठन-पाठन के साथ -साथ शैक्षणिक माहौल भी बद से बदतर होती चली गयी.
हद तो तब हो गयी जब बीईओ द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक को पद से हटा दिया गया तो गुस्साए प्रभारी ने स्कूल में तालाबंदी कर फरार हो गये. इसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ा. स्कूल में ताले लगे रहने के कारण शिक्षकों ने बरामदे में ही बच्चों की क्लास लगायी. कई दिनों तक एमडीएम भी बंद रहा. बीईओ रामवरण साह द्वारा वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार को ताला तोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement